एनएच पर सड़क हादसे में चार की मौत
Advertisement
दुर्घटना. रंगरा के चापर ढाला के पास पिकअप व ट्रक में टक्कर, दो मरे, तीन घायल
एनएच पर सड़क हादसे में चार की मौत नवगछिया अनुमंडल में गुरुवार व शुक्रवार को एनएच पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. पहला हादसा रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ढाला के पास गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे हुआ. इसमें दो लोगांे […]
नवगछिया अनुमंडल में गुरुवार व शुक्रवार को एनएच पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. पहला हादसा रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ढाला के पास गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे हुआ. इसमें दो लोगांे की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा शुक्रवार को बिहपुर के झंडापुर ओपी अंतर्गत एनएच पर हुआ. यहां भी दो लोगों की जान चली गयी.
बिहपुर के विमला ईंट भट्ठा के पास टैंकलॉरी ने बाइक को रौंदा, दो की मौत, एक जख्मी
प्रभात खबर टोली4 नवगछिया/बिहपुर : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ढाला के पास कटिहार से आ रहे मजदूरों से भरे पिकअप वैन व ट्रक की सीधी टक्कर में खरीक के भवनपुरा निवासी विनोद रजक (32) और परवत्ता थाना क्षेत्र के मदहदपुर निवासी आशीष कुमार (20) की मौत हो गयी. हादसे में परवत्ता के जगतपुर निवासी प्रकाश यादव, जमुनिया तुलसीपुर निवासी मो शहनवाज और मदहदपुर के सिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
दूसरा हादसा शुक्रवार को दोपहर बाद बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर विमला ईंट भट्ठा के पास हुआ. नारायणपुर से नवगछिया जा रही बाइक को टैंकलॉरी ने रौंद दिया. बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अरविंद रजक के पुत्र प्रतीक कुमार रजक (16) और चौहद्दी निवासी प्रभाष साह के पुत्र आठवीं कक्षा के छात्र पांडव कुमार (13) थे. बाइक पर ही सवार नारायणपुर के ही गनौल निवासी दुकानदार छोटू कुमार घायल हो गये. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार छोटू को दुकान का सामान लाने के लिए नवगछिया जाना था. उसकी बाइक पर प्रतीक और पांडव भी सवार हो गये. बाइक प्रतीक चला रहा था. बिहपुर महंत स्थाल से कुछ आगे बाइक सड़क के बीचोंबीच आ गयी. एक गाय को बचाने के चक्कर में बाइक टैंकलॉरी की चपेट में आ गयी. छोटू और पांडव बाइक से पहले ही गिर गये. छोटू सड़क के किनारे चला गया और पांडव सड़क पर गिर गया. पांडव टैंकलॉरी के चक्के के नीचे आ गया और प्रतीक बाइक के साथ टैंकलॉरी में फंस गया. प्रतीक और पांडव की मौके पर ही मौत हो गयी.
झंडापुर ओपी पुलिस ने देर शाम शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकलॉरी को जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी झंडापुर ओपी में दर्ज करायी गयी है.
चापर ढाला के पास से भी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार पिकअप पर सवार सभी लोग कटिहार के सन्हौली में मजदूरी और राज मिस्त्री का काम करने दस दिन पहले गये थे. कटिहार से सभी गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे पिकअप वैन से चले थे.
रात करीब 11:30 बजे रंगरा के चापर ढाला के पास पहले से एक ट्रक सड़क पर खड़ा था, जो दूर से चालक को दिखाई नहीं पड़ा. नजदीक जाने पर ट्रक से बचने के लिए जैसे ही चालक ने पिकअप को मोड़ा, सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में महदतपुर निवासी आशीष कुमार और भवनपुरा के विनोद रजक की मौके पर ही मौत हो गयी. विनोद का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था.
देर रात ही रंगरा ओपी प्रभारी अनि सुचित कुमार और अनि संजीव कुमार ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. शुक्रवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मामले की प्राथमिकी भवनपुरा निवासी मृतक विनोद रजक के भाई नाथो रजक के बयान पर दर्ज की गयी है. नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement