22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्स टैक्स ने लोहे के स्क्रैप व कोयला से लदे 10 ट्रक पकड़े

भागलपुर : सेल टैक्स की टीम ने गुरुवार की आधी रात से शुक्रवार को पूरे दिन चली छापेमारी में अंतराज्यीय लोहा व कोयला तस्करी का मामला उजागर किया है. गुरुवार को कजरैली से लोहे के स्क्रैप से लदे तीन ट्रक और कोयले से लदे दो ट्रक पकड़े, वहीं शुक्रवार जगदीशपुर में लोहे के स्क्रैप लदे […]

भागलपुर : सेल टैक्स की टीम ने गुरुवार की आधी रात से शुक्रवार को पूरे दिन चली छापेमारी में अंतराज्यीय लोहा व कोयला तस्करी का मामला उजागर किया है. गुरुवार को कजरैली से लोहे के स्क्रैप से लदे तीन ट्रक और कोयले से लदे दो ट्रक पकड़े, वहीं शुक्रवार जगदीशपुर में लोहे के स्क्रैप लदे पांच ट्रक पकड़े.

टैक्स चोरी करके सभी ट्रक को पश्चिम बंगाल से बिहार और झारखंड में सप्लाई किया जा रहा था. विभाग की छापेमारी में भागलपुर के बड़े कोयला व्यापारी पर आशंका जाहिर की जा रही है. मगर विभाग नाम का खुलासा जांच के बाद करने की बात कह रहा है. सेल टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) रविशंकर पॉल के पास गुप्त सूचना मिली कि कोयला व लोहे के स्क्रैप से लदे ट्रक बगैर टैक्स भरे जा रहे हैं.

संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर रात करीब 12.30 बजे छापेमारी टीम बनी और टीम ने भागलपुर-अमरपुर रोड पर कजरैली पहुंची. वहां पर टीम को दो ट्रक कोयले से लदे और तीन ट्रक लोहे के स्क्रैप से लदे मिले. पांच ट्रक चालकों ने टैक्स को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.

सभी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चले थे. टीम ने सभी ट्रक को जब्त कर लिया. इधर संयुक्त आयुक्त रविशंकर पाल के निर्देश पर अन्वेषण ब्यूरो के उपायुक्त विपिन झा और प्रमाेद कुमार की टीम ने जगदीशपुर क्षेत्र में छापामारी की. इस छापेमारी में लोहे के स्क्रैप से लदे पांच ट्रक जब्त किये. सभी को रोड परमिट नहीं होने को लेकर विभाग लाया गया. संयुक्त आयुक्त रविशंकर पाल ने बताया कि टैक्स चोरी के तहत 10 ट्रकों को जब्त किया गया.

इस ट्रकों में माल के आधार पर टैक्स का आकलन हो रहा है. उन्होंने कहा कि माल के स्थानीय लिंक को लेकर भी पड़ताल हो रही है. उन्होंने कहा कि चेकिंग का अभियान लगातार जारी रहेगा.

कोयला व्यापारी ने करा रखा है कई जगह रजिस्ट्रेशन : विभागीय सूत्रों के मुताबिक भागलपुर के कोयला व्यापारी का रजिस्ट्रेशन भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया आदि जिलों में भी है. मगर यह व्यापारी भागलपुर में टैक्स अदायगी अपने व्यापार के हिसाब से नहीं कर रहा है. इस कारण विभाग की नजर व्यापारी पर थी.
सूत्रों की मानें तो जल्द ही वे टैक्स मामले में व्यापारी पर भी शिकंजा कस सकते हैं. वहीं यहां पर शिकंजा कसने के अलावा अन्य जगहों पर स्थित प्रतिष्ठान पर भी संबंधित जिले के सेल टैक्स की टीम अपनी कार्रवाई कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें