देवघर : बिलासी टाउन निवासी विवाहिता रिंकी झा ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पति सौरभ शांडिल्य समेत ससुर मुकुल जजवाड़े व सास पुतुल देवी को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उसकी शादी फरवरी 2015 में हुई थी.
शादी के बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. इधर सूचना मिली कि गुपुचुप तरीके से उसके पति की दूसरी शादी 25 फरवरी को होने वाली है. इसके बाद वह नगर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 104/16 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.