10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. लंगड़ा चौक के पास ट्रक की ठोकर से हुई थी वृद्ध की मौत

आक्रोशितों ने जाम की सड़क वृद्ध की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने महनार मोहिउद‍्दीनगर मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया. इससे आवागमन घंटों बाधित रहा. मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के लंगड़ा चौक के पास गुरुवार की शाम दशहरा बेड़ी सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक चपेट में आकर एक […]

आक्रोशितों ने जाम की सड़क

वृद्ध की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने महनार मोहिउद‍्दीनगर मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया. इससे आवागमन घंटों बाधित रहा.
मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के लंगड़ा चौक के पास गुरुवार की शाम दशहरा बेड़ी सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक चपेट में आकर एक वृद्ध के कुचल कर मौत हो गयी़
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश की परंतु ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को दबोच कर एक कमरा में बंद कर दिया़ पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया़ मृतक की पहचान दशहरा बालू पर के 70 वर्षीय गंगा बैठा के रूप की गयी़
घटना के विरोध स्वरूप उबले ग्रामीणों ने महनार मोहिउद्दीननगर मुख्य पथ को लंगड़ा चौक के पास अवरुद्ध कर, टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कई घंटों तक जाम कर दिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा बैठा प्रतिदिन की भांति मोहिउद्दीननगर बाजार से साग सब्जी खरीदकर अपनी साइकिल से घर लौट रहा था़
अचानक मट्टी खनमा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की ट्रक जिसका नंबर बीआर 1 जी 5734 की चपेट में आने के क्रम में साइकिल सहित वह बुरी तरह से कुचल गया़ घटना स्थल पर ही अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी़ गंगा बैठा की मौत की सूचना आनन फानन में सुनकर ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर का पीछा करना शुरू किया और उसे दक्षिणी डुमरी गांव में पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया तथा इसकी सूचना ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय को दी़
ओपी अध्यक्ष ने जागेश्वर राय ने जानकारी दी कि वे जब दलबल के साथ उक्त कमरे के पास पहुंचकर ताला खोला तो कमरे के पीछे की दरवाजा क्षतिग्रस्त होने के कारण ड्राइवर फरार हो गया़ ड्राइवर की फरार होने की सूचना जब ग्रामीणों को प्राप्त हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया़
ड्राइवर को ग्रामीणों ने कमरा में बंद किया मौके से चालक फरार
मौत बनकर आया ट्रक
गंगा अपनी पत्नी सावित्री को यह कहकर घर से निकला था कि वह बाजार से सब्जी लेकर जल्दी लौट आयेगा़ परंतु मौत बनकर आयी ट्रक की चपेट में आने से वह काल के गाल में समा गया़ सावित्री गंगा के शव से लिपट लिपट कर रो रोकर कह रही थी कि अब के बाजार जइतई हो रजबा कहते कहते बेसुध हो जाती थी़ गंगा के चारों पुत्र कोलकता में मजदूरी कर अपने जीवन यापन करते है़ बहुओं, पोते पोतियों के चित्कार से संपूर्ण वातावरण में गहरी खामोशी थी़ उपस्थित लोग पीड़ित परिजनों के क्रंदन से अपने आंखों से आंसूओं को रोक नहीं पा रहे थे़
कई घंटों तक लगा रहा जाम : उबले ग्रामीणों ने शव के साथ कई घंटों तक महनार मोहिउद्दीननगर मुख्य पथ को जाम कर दिया और फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ जाम की सूचना प्राप्त होते ही बीडीओ डाॅ जियाउलहक, सीओ अखिलेश प्रसाद सिन्हा, पटोरी थानाध्यक्ष बीएन मेहता, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष असगर इमाम, ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय, पूर्व प्रमुख कमलेश राय आदि ने जाम कर रहे स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया़
घंटाें वार्ता के बाद उबले लोगों को शांत करा कर सड़क जाम हटाने में सफलता प्राप्त की गयी़ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया़ मृतक की पत्नी सावित्री देवी के बयान पर एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें