इंजन में लगी आग
Advertisement
हादसा. मुढ़ाड़ी हॉल्ट के पास जलने से बची ट्रेन
इंजन में लगी आग चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा पटना से राजगीर आ रही थी ट्रेन एक घंटे से अधिक बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की यातायात व्यवस्था रही ठप वैक्यूम के बाद ब्रेक शू के तेज घर्षण से इंजन के आगे आग पकड़ लिया. घटना के बाद इंजन भी बंद हो गया. बिहारशरीफ : […]
चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
पटना से राजगीर आ रही थी ट्रेन
एक घंटे से अधिक बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की यातायात व्यवस्था रही ठप
वैक्यूम के बाद ब्रेक शू के तेज घर्षण से इंजन के आगे आग पकड़ लिया. घटना के बाद इंजन भी बंद हो गया.
बिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड के मुढ़ाड़ी हॉल्ट के पास शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. ट्रेन के चालक की सूझ-बूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया.बताया जाता है कि पटना से राजगीर को आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समयानुसार हरनौत से खुल कर जैसे ही मुढ़ाड़ी हाल्ट से गुजर रही थी कि इसी दौरान किसी शरारती तत्व द्वारा गाड़ी को मुढ़ाड़ी हाल्ट के पास वैक्यूम कर दिया.
अचानक हुए वैक्यूम के बाद ब्रेक शू के तेज घर्षण से इंजन के आगे आग पकड़ लिया.इस घटना के तत्काल बाद इंजन भी बंद हो गया.घटना के तत्काल बाद ट्रेन के चालक द्वारा फायर उपकरण की सहायता से आग पर काबू पाया गया.बताया जाता है कि घटना के बाद थोड़ा भी विलंब होता तो हादसा कुछ और भीषण हो सकता था.
घटना के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.हरनौत के स्टेशन मास्टर ने घटना की पूरी जानकारी रेल के वरीय अधिकारियों को दी.इस घटना में एक घंटे से अधिक तक बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की यातायात व्यवस्था ठप हो गयी.हरनौत के स्टेशन मास्टर विनोद यादव ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आने के दौरान घटना घटी है.फिलहाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को वेना में खड़ा किया गया है
.मुगलसराय से दूसरी इंजन आने के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा.इस संबंध में पूछे जाने पर बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने टेलीफोन पर बताया कि मुढ़ाड़ी हाल्ट के पास इंटरसिटी का इंजन अचानक फेल कर गया था,किसी के द्वारा वैक्यूम नहीं किया गया है.उन्होंने बताया कि वैक्यूम करने वाले शरारती तत्वों के संबंध में जानकारी होने पर रेल पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement