मंडप पर दूल्हे से मौजूद महिलाओं ने मजाक किया तो वह अचानक उत्तेजित हो गया और महिलाओं को भला-बुरा कहने लगा. वधू पक्ष के अभिभावकों ने दूल्हे को समझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन दूल्हा का पारा सातवें आसमान पर रहा. अंतत: वधू नेहा ने हस्तक्षेप किया और शादी से इनकार कर दिया.
Advertisement
दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लौटी बरात
मंडप पर दूल्हे से मौजूद महिलाओं ने मजाक किया तो वह अचानक उत्तेजित हो गया और महिलाओं को भला-बुरा कहने लगा. वधू पक्ष के अभिभावकों ने दूल्हे को समझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन दूल्हा का पारा सातवें आसमान पर रहा. अंतत: वधू नेहा ने हस्तक्षेप किया और शादी से इनकार कर दिया. पूर्णिया/धमदाहा : […]
पूर्णिया/धमदाहा : धमदाहा प्रखंड के भोटिया दमगड़ा में बुधवार की रात एक अजीबो-गरीब वाकिया हुआ, जिसमें बिना शादी के बरात को वापस लौटना पड़ा. इतना ही नहीं वधू पक्ष के लोगों ने वर सहित उसके पिता और भाईयों को भी बंधक बना लिया. गुरुवार को सामाजिक स्तर पर विवाद का पटाक्षेप हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन वापस अपने गांव लौटा. बहरहाल दुल्हा के घर भवानीपुर में सन्नाटा पसरा है तो दुल्हन के गांव भोटिया में भी अजीब तरह की खामोशी पसरी हुई है. वहीं इस मामले को लेकर और भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
वरमाला हुई, मंडप पर बिगड़ा मामला : भवानीपुर पूरब निवासी रवींद्र भगत के बेटे गीतेश्वर उर्फ गुंजन निराला की बरात गुरुवार की रात भोटिया दमगड़ा के देवशरण भगत के घर पहुंची. जहां गीतेश्वर की शादी कुमारी नेहा से होना था. बरात का वधू पक्ष के लोगों द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके बाद वरमाला की रस्म भी पूरी हुई. इसके बाद बरातियों ने जम कर भोजन भी किया. भोजन के बाद शादी की तैयारी आरंभ हुई. जब मंडप पर दूल्हे को ले जाया गया और वहां मौजूद महिलाओं ने दूल्हे से मजाक किया तो वह अचानक उत्तेजित हो गया और महिलाओं को भला-बुरा कहने लगा. वधू पक्ष के अभिभावकों ने दूल्हे को समझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन दूल्हा का पारा सातवें आसमान पर रहा. अंतत: वधू नेहा ने हस्तक्षेप किया और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बरात में शामिल लोग नौ-दो-ग्यारह हो गये.
कई और भी चर्चा में हैं किस्से : पूरे मामले में दोनों पक्ष का कोई भी खुल कर बोलने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि भवानीपुर और भोटिया में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. वधू पक्ष के कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वर एक पैर से विकलांग है और मानसिक रूप से भी स्वस्थ नजर नहीं आ रहा था. लिहाजा लड़की व परिजनों ने भविष्य को देखते हुए शादी नहीं करने का फैसला किया. वहीं वर की मां रंजना देवी ने बताया कि वर को वधू पसंद नहीं थी. इसलिए शादी स्थगित कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement