13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल की बच्ची को मारी गोली

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक बच्ची को गोली मार दी. गोली थरबिटिया निवासी ललित राम के दो वर्षीय बच्ची नन्हकी के दाहिने बगल गला में लगा जिसे लोगो ने सदर अस्पताल में भरती कराया. डाक्टरों ने गोली निकाल इलाज शुरू कर दिया. गुरुवार […]

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक बच्ची को गोली मार दी. गोली थरबिटिया निवासी ललित राम के दो वर्षीय बच्ची नन्हकी के दाहिने बगल गला में लगा जिसे लोगो ने सदर अस्पताल में भरती कराया. डाक्टरों ने गोली निकाल इलाज शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह परिजनो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सअनि अरबिंद मिश्रा सदल-बल सदर थानाध्यक्ष व घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात की.

पुलिस को दिये बयान में जख्मी बच्ची के नाना रतन राम ने कहा कि जिस कमरे में वह सोता था उस कमरे में मेरी बेटी पूजा, दामाद ललित राम व नतिनी सोयी थी. साढ़े ग्यारह बजे गोली चलने की आजाव आयी. हल्ला सुन दामाद के कमरे में जाने पर पाया कि मेरी नतिनी के गले से खून बह रहा था. आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल लाया. उन्होंने शंका व्यक्त करते कहा कि तिवारी टोला निवासी शंकर तिवारी, अशोक तिवारी ने मुझे जान मारने की नीयत से गोली चलायी. लेकिन उस रात कमरे में बेटी दामाद के रहने के कारण गोली मुझे नहीं लग कर मेरी नतिनी की लगी. उन्होंने किा कि इनलोगो से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें