कौशल बढ़ाएं मिलेगा रोजगार : डीसी
Advertisement
पहल. गांधी मैदान में लगा रोजगार मेला, 632 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
कौशल बढ़ाएं मिलेगा रोजगार : डीसी गुरुवार को गांधी मैदान में देश के कई राज्यों से अलग-अलग कंपनियां पहुंची और युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर खोल दिये. जिले से चयनित सैकड़ों युवाओं को मेले में हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र भी दिया गया. युवाओं में उत्साह इतना था कि सुबह से ही मेले में काफी […]
गुरुवार को गांधी मैदान में देश के कई राज्यों से अलग-अलग कंपनियां पहुंची और युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर खोल दिये. जिले से चयनित सैकड़ों युवाओं को मेले में हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र भी दिया गया. युवाओं में उत्साह इतना था कि सुबह से ही मेले में काफी भीड़ देखने को मिली. वही डीसी ने उत्साहित करते हुए शीघ्र जिलास्तर पर रोजगार मेले के आयोजन का आश्वासन भी दे डाला.
जामताड़ा : गुरुवार को स्थानीय गांधी मैदान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग व जिला नियोजनालय जामताड़ा की ओर से दत्तोपंत ठेंगारी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, विशिष्ट अतिथि जीप उपाध्यक्ष सायरा बानो व मंत्री प्रतिनिधि संतन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का उदघाटन किया गया. मेले में कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से अधिक्तर सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी थी. मेले में झारखंड, बिहार, गुजरात, मुंबई और बंगाल की कंपनियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान चयनित 632 युवाओं को उपायुक्त व जीप उपाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर उपायुक्त डॉ अग्रहरी ने स्टॉल चलाने वाले लोगों एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपनी शिक्षा में, अपने कौशल, हुनर को बढ़ाये और विकसित करें. ताकि अगली बार रोजगार मेले में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. कहा कि तीन से चार महीने के अंदर एक बार फिर रोजगार मेला जिला स्तर पर लगाया जायेगा. इससे अधिक कंपनियों को यहां लायेंगे. युवा रोजगार के लिए अपने मन को इधर-उधर न भटकायें. मेहनत करें निश्चित रूप से आपको रोजगार मिलेगा.
वहीं जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह अच्छी पहल है. इसका लाभ जिले के बेरोजगारों को उठाना चाहिए. मंच संचालन रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शार्मा के द्वारा किय गया. धन्यवाद ज्ञापन श्रम नियोजन पदाधिकारी एन के मिश्रा ने किया. मौके पर जिला साक्षरता सचिव हाजी रफिक अनवर, संजय कुमार, दिलीप मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement