नाला : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नाला अंचल परिषद की बैठक विमलकांत घोष के गोपालपुर स्थित आवास में गया प्रसाद पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. जिसमें मुख्य रूप से जेएनयू विवाद पर चर्चा हुई. जिला सह सचिव कन्हाई मालपहाड़िया ने कहा कि कन्हैया कुमार को षड़यंत्र के तहत देशद्रोह में फंसाया जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. जेएनयू परिसर में सामुहिक हीत में सुविधाओं की मांग को लेकर कन्हैया कुमार के प्रदर्शन को देशविरोधी बताया जा रहा है.
सभी वाम जनवादी विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर कन्हैया के विरूद्ध हो रहे कार्रवाई का विरोध करने की जरूरत है. बैठक में भाकपा जिला इकाई 27 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन सह जूलुस के आयोजन को लेकर सहमति बनी. इसके अलावे 28 फरवरी को नाला में विरोध जुलूस सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव लिया गया. जिला सह सचिव श्री पहाड़या ने कन्हैयार की बिना शर्त रिहाई की मांग की. इस अवसर पर विमलकांत घोष, तुषारकांति मंडल, कालीपद राय, सेनापति मुर्मू, महादेव हांसदा, श्यामलाल टुडू, अशोक मंडल, गौर रवानी, आएन माजी, मृत्युंजय तिवारी आदि उपस्थित थे.