मुंगेर : लखीसराय जिले के लाखोचक गांव निवासी प्रिंस यादव का पिता जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत है. जिसके कारण वह जमालपुर में ही रहता था. उसी दौरान उसकी दोस्ती जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमित मंडल से हुई और वह उस गिरोह का प्रमुख सदस्य बन गया. वर्ष 2008 में प्रिंस का नाम तब सामने आया. जब जमालपुर के फुलका निवासी रेलकर्मी अरुण यादव के घर पर गोलीबारी हुई थी. जिसमें अरुण यादव के माता-पिता एवं राजेंद्र तांती की मौत हो गयी थी.
जिसमें अमित मंडल के साथ ही प्रिंस यादव का नाम सामने आया था. बाद में उसने वर्ष 2010 में अरुण यादव की भी हत्या कर दी. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में विफल रही. 31 दिसंबर 2014 को उसने अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में एक सैप के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें प्रिंस यादव के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. साथ ही 7 जून 2013 को जमालपुर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन भरत यादव पर प्रिंस यादव ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला किया था.