बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो स्टेशन के फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल में आद्रा मंडल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान रेलवे बजट को रेलवे कर्मी, रेलवे तथा यात्रियों के लिए लाभप्रद बताया. कहा : बोकारो देश के 400 ए ग्रेड स्टेशनों में से एक है. पूरे देश में ए ग्रेड स्टेशन को अत्याधुनिक मशीनरी आदि से यात्रियों को सहुलियत देने की योजना है.
इसमें से बोकारो स्टेशन में भी शॉपिंग कॉम्पलेक्स, एक्सलेटर, लिफ्ट, सौन्दर्यीकरण आदि के साथ बोकारो स्टेशन में दो एंट्री बनायी जायेगी. टिकट दलाली रोकने के लिए तत्काल काउंटर पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की योजना है. टिकट वेडिंग मशीन में क्रेडिट कार्ड आदि का भी प्रयोग किया जा सकेगा.