बैठक में सभी विधायकों को बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद विधि व्यवस्था के संकट को ले कर आंकड़ों के साथ कल के सत्र में उपस्थित होने को कहा गया. बैठक में सोमवार को विधानसभा को स्थगित करने के निर्णय का भी विरोध किया गया. एनडीए विधायकों ने कहा कि सरकार अपनी इच्छानुसार विधानसभा की बैठकें तय करने पर उतर आयी है. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एनडीए ने सोमवार को बैठक स्थगित करने के निर्णय का विरोध किया था. फिर भी सरकार नहीं मानी. एनडीए ने शनिवार के विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
विधि व्यवस्था पर विधानमंडल में सरकार को घेरेंगे एनडीए नेता
पटना: एनडीए शुक्रवार को सूबे में गिरती विधि व्यस्था को ले कर विधान सभा में सरकार को घेरेगा. एनडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर विधान सभा में सरकार को घेरने के लिए […]
पटना: एनडीए शुक्रवार को सूबे में गिरती विधि व्यस्था को ले कर विधान सभा में सरकार को घेरेगा. एनडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर विधान सभा में सरकार को घेरने के लिए भाजपा, रालोसपा और लोजपा विधायकों ने घंटों मंथन किया.
बैठक में भाजपा के सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, रालोसला के ललन पासवान और लोजपा के राजू तिवारी सहित कई विधायक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement