13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 चरणों में होंगे वैशाली में पंचायत चुनाव

हाजीपुर : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने 10 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार वैशाली जिले के 16 प्रखंडों के चुनाव 10 चरणों में होंगे. सभी प्रखंडों की मतगणना दो जून को होगी. चुनाव की तैयारी […]

हाजीपुर : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने 10 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार वैशाली जिले के 16 प्रखंडों के चुनाव 10 चरणों में होंगे. सभी प्रखंडों की मतगणना दो जून को होगी. चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई की है.

चरण प्रखंड
प्रथम-पातेपुर.
द्वितीय-देसरी,जंदाहा.
तृतीय-राजापाकर, महनार.
चतुर्थ-महुआ, चेहराकलां.
पंचम-गोरौल, भगवानपुर.
छठा-वैशाली, पटेढ़ी बेलसर.
सातवां-लालगंज.
आठवां-हाजीपुर.
नौवां-बिदुपुर, सहदेई बुजुर्ग.
दसवां-राघोपुर.
दो मार्च से 16 अप्रैल तक होगा नामांकन : 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया दो मार्च से शुरू होगी, जो 16 अप्रैल तक चलेगी.
प्रथम चरण
सूचना का प्रकाशन -2 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख-9 मार्च.
नामांकन पत्रों की जांच-12 मार्च.
नाम वापसी की अंतिम तारीख-15 मार्च.
चुनाव चिह्न का आवंटन-15 मार्च.
मतदान-24 अप्रैल.
द्वितीय चरण
सूचना का प्रकाशन -4 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -11 मार्च.
नामांकन पत्रों की जांच-14 मार्च.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 17 मार्च.
चुनाव चिह्न का आवंटन-17 मार्च.
मतदान-28 अप्रैल.
तृतीय चरण
सूचना का प्रकाशन -8 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -15 मार्च.
नामांकन पत्रों की जांच-18 मार्च.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 21 मार्च.
चुनाव चिह्न का आवंटन-21 मार्च.
मतदान-2 मई.
चौथा चरण
सूचना का प्रकाशन -10 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -17 मार्च.
नामांकन पत्रों की जांच-21 मार्च.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 26 मार्च.
चुनाव चिह्न का आवंटन-26 मार्च.
मतदान- 6 मई.
पांचवा चरण
सूचना का प्रकाशन -11 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -18 मार्च.
नामांकन पत्रों की जांच-21 मार्च.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 26 मार्च.
चुनाव चिह्न का आवंटन-26 मार्च.
मतदान- 10 मई.
छठा चरण
सूचना का प्रकाशन -26 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -2 अप्रैल.
नामांकन पत्रों की जांच-5 अप्रैल.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 7 अप्रैल.
चुनाव चिह्न का आवंटन-7 अप्रैल.
मतदान-14 मई.
सातवां चरण
सूचना का प्रकाशन -28 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -4 अप्रैल.
नामांकन पत्रों की जांच-7 अप्रैल.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 9 अप्रैल.
चुनाव चिह्न का आवंटन-9 अप्रैल.
मतदान-18 मई.
आठवां चरण
सूचना का प्रकाशन -30 मार्च.
नामांकन की अंतिम तारीख -6 अप्रैल.
नामांकन पत्रों की जांच-9 अप्रैल.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 11 अप्रैल.
चुनाव चिह्न का आवंटन-11 अप्रैल.
मतदान- 22 मई.
नौवां चरण
सूचना का प्रकाशन -4 अप्रैल.
नामांकन की अंतिम तारीख -11 अप्रैल.
नामांकन पत्रों की जांच-16 अप्रैल.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 18 अप्रैल.
चुनाव चिह्न का आवंटन-18 अप्रैल.
मतदान- 26 मई.
दसवां चरण
सूचना का प्रकाशन -7 अप्रैल.
नामांकन की अंतिम तारीख -16 अप्रैल.
नामांकन पत्रों की जांच-19 अप्रैल.
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 22 अप्रैल.
चुनाव चिह्न का आवंटन-22 अप्रैल.
मतदान- 30 मई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें