बिहारशरीफ पुलिस सप्ताह के तहत उषा पब्ल्कि स्कूल में डिबेट
पुलिस-पब्लिक संवादहीनता दूर करने में आम आदमी के साथ-साथ स्कूली बच्चों तक पहुंच बनाना पहल
शेखपुरा : बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बुधवार को उषा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित डिबेट के मौके पर एसपी ने कहा कि जन सहयोग के दिन अपराध मुक्त व्यवस्था की कल्पना बेमानी है. इसके लिए पुलिस पब्लिक संबंधों के महत्वों को समझ मजबूत पहल करनी होगी.
पुलिस-पब्लिक संबंधों पर आधारित डिबेट में एसपी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के स्वर्णिम समाज के भविष्य है. इसलिए शिक्षा के साथ जीवन में सकारात्मक पहलुओं पर चल कर राष्ट्र के शीर्घ पदों पर आसीन होंगे. उन्होंने समाज में होने वाले किसी भी अपराध से पुलिस तंत्र को अवगत कराने की अपील की. विद्यालय के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक संवादहीनता दूर करने से ही अपराध मुक्त समाज का निर्माण होगा.
ईमानदारी, मेहनत और सच्चे रास्ते पर चलने वाले ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकेंगे. पुलिस-पब्लिक संवादहीनता दूर करने में आम आदमी के साथ-साथ स्कूली बच्चों तक पहुंच बनाना पुलिस की सार्थक पहल है. डिबेट में विद्यालय के सप्तम कक्षा के नीतीश कुमार प्रथम, षष्टम कक्षा की पलक वर्मा द्वितीय एवं षष्टम कक्षा की साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. मौके पर थानाध्रूक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बच्चों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा. आयोजन के मौके पर प्राचार्य सुवल दास, कुणाल, शैलेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद थे.