गोपालगंज : सत्र 2016-17 के बजट को लेकर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने संभाग प्रभारियों की बैठक की. अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक के दौरान उन्हाेंने संभाग प्रभारियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित बजट तैयार करने का निर्देश दिया. विदित हो कि संभाग द्वारा तैयार बजट के आधार पर ही विभाग को सूचना दी जाती है,
ताकि विभाग से स्वीकृति मिल सके. गौरतलब है कि बजट की स्वीकृति के बाद ही विद्यालयों के असैनिक कार्य, प्रारंभिक औपचारिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा तथा वैकल्पिक व नवाचारी शिक्षा सहित अन्य कई विभागों के कार्य संपादित किये जाते हैं. मौके पर सहायक अभियंता भूषण प्रसाद, एडीपीसी अभिषेक कुमार सहित संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राम, संजय कुमार व संतोष कुमार आदि मौजूद थे.