11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र नये रंग रूप में दिखेगा अलबर्ट एक्का चौक

रांची: राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक अब नये रंग रूप में दिखेगा. चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य रांची नगर निगम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को सौंपा गया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी ने चौक का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है. 15 दिनाें के अंदर यह चौक अब नये […]

रांची: राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक अब नये रंग रूप में दिखेगा. चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य रांची नगर निगम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को सौंपा गया है.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी ने चौक का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है. 15 दिनाें के अंदर यह चौक अब नये रंग रूप में शहरवासियों को देखने के लिए मिलेगा. वाटरप्रूफ पेंटिंग की जा रही है.
अंडर वाटर एलइडी लाइट जगमगायेगी
चौराहे के सौंदर्यीकरण के तहत यहां अंडर वाटर एलइडी लाइट लगायी जा रही है. रंग बिरंगे एलइडी लाइट यहां प्रतिदिन शाम को पांच से रात्रि नौ बजे तक जगमायेंगी. नियत समय पर ये लाइट स्वत: जल जाये इसके लिए टाइमर लगाया जा रहा है. इसके अलावा यहां कलर फाउंटेन भी लगाया जा रहा है. कल पूर्जों को कोई चोरी न कर सके. इसके लिए फाउंटेन पर कैप लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें