10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी . गरमी चार डिग्री अधिक, एसी व कूलर होंगे ऑन, पारा 30 डिग्री सेल्सियस

फरवरी में मार्च महीने जैसी तपीश समय से पहले गरमी का असर दिखने लगा है. गरमी से राहत देनेवाले इलेक्ट्रिक उपकरण के स्वीच ऑन होने लगे हैं. इससे आम वा गेहूं की फसलें कुप्रभावित होंगी. गोपालगंज : मार्च की गरमी का एहसास फरवरी करा रही है. फरवरी का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है. […]

फरवरी में मार्च महीने जैसी तपीश

समय से पहले गरमी का असर दिखने लगा है. गरमी से राहत देनेवाले इलेक्ट्रिक उपकरण के स्वीच ऑन होने लगे हैं. इससे आम वा गेहूं की फसलें कुप्रभावित होंगी.
गोपालगंज : मार्च की गरमी का एहसास फरवरी करा रही है. फरवरी का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हवाएं गरम हो गयी है और पारा 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कमजोर होने से फरवरी माह का तापमान तेजी से चढ़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभवहीन होने से ठंडी हवाओं ने समय से पहले ही दम तोड़ दिया.
मौसम को खराब करनेवाले बंगाल की खाड़ी में हलचल का संकेत है. मौसम विज्ञानी का कहना है कि इन्हीं कारणों से पिछले साल की अपेक्षा गरमी 20 दिन पहले आ गयी. होली के बाद घरों व कार्यालयों में ऑन होनेवाले एसी व कूलर अभी से ही ऑन हो गये हैं. कृषि विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों को अधिक से अधिक फसलों की सिंचाई पर ध्यान देने की बात कही है.
आम के फल व गेंहू की फसल होगी प्रभावित
समय से पहले आयी गरमी
फसल : गेहूं के दाने सिकुड़ जायेंगे
गरमी 20 दिन पहले चल रही है. इसका असर गेहूं और सरसों की फसल पर पड़ेगी. गरमी के कारण गेहूं के दाने सिकुड़ जायेंगे. वहीं, सरसों के दाने भी हल्के हो जायेंगे.
क्या करें किसान
किसान सिंचाई पर ध्यान दें. गरमी सामान्य से अधिक है. इसे देखते हुए फसलों को अधिक से अधिक पानी दें. संभव हो, तो भिंगा कर रखें.
सब्जी : सूख जायेंगे सब्जी के पौधे
सामान्य से अधिक गरमी सब्जी की खेती को भी नुकसान पहुंचायेगी. सब्जी के पौधे तीखी धूप के प्रभाव से सूख सकते हैं. सब्जी की पैदावार घट सकती है.
क्या करें किसान
सब्जी के खेतों को ऐसी गरम में विशेष सिंचाई की जरूरत है. खेतों को अधिक पानी दें. नेनुआ, कद्दू व अन्य लत्तर वाली सब्जी लगाएं.
फल : आम का आकार होगा छोटा
सामान्य से अधिक गरमी आम की खेती को नुकसान पहुंचायेगी. गरमी अधिक होने से आम के मंजर में कीड़े अधिक लगेंगे. आम का आकार विकसित नहीं हो पायेगा.
क्या करें किसान
आम में जैसे ही मंजर आये, कीड़ों से बचाव के उपाय करें. मंजर पर कीटनाशक छिड़कें. जैसे ही मंजर में फूल आ जाये, तो कीटनाशक का छिड़काव न करें. आम के पेड़ को पानी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें