17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी की घोषणा से रुकेगा घरों को उजड़ना : रूबी

बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की प्रदेश कार्यपालक अध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी ने शराबमुक्त बिहार बनाने का एलान कर बिहार की करोड़ों बहनों के सुहाग की रक्षा तो की, ही साथ […]

बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की प्रदेश कार्यपालक अध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी ने शराबमुक्त बिहार बनाने का एलान कर बिहार की करोड़ों बहनों के सुहाग की रक्षा तो की,

ही साथ ही गरीबों की झोंपड़ियों को उजड़ने से बचा लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सपनों का शराब मुक्त बिहार बनाने में सूबे की महिलाएं अपनी सारी शक्ति झोंक देंगी. उन्होंने कहा कि वैशाली जिले में न किसी को शराब पीने से और न ही दवा के अभाव में मरने दिया जायेगा.

इसलिए वैशाली जिला हर हाल में पूर्णरूपेण से शराबमुक्त और दवा युक्त होगा. इसके लिए महिला ब्रिगेड की वरिष्ठ नेत्री शावो देवी एवं शैल देवी के नेतृत्व में बिदुपुर प्रखंड से शराबमुक्ति अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलायेंगे और हर हाल में शराबमुक्त जिला बनायेंगे. सभा को कैलाशी देवी, कांति देवी, शोभा देवी, चमेली देवी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें