11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कीर्तिमान स्थापित करने को सीवान तैयार

सीवान : एम्स, पटना एवं आपदा प्रबंधन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान के छतीसा कार्यक्रम के प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण को लेकर गुरुवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर अपर समाहर्ता बिदुभूषण चौधरी तथा आपदा प्रबंधन प्रभारी रवींद्रनाथ चौधरी ने कार्यक्रम स्थल राजेंद्र स्टेडियम का भौतिक निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम के दिन होनेवाली सभी तैयारियों […]

सीवान : एम्स, पटना एवं आपदा प्रबंधन, बिहार के संयुक्त तत्वावधान के छतीसा कार्यक्रम के प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण को लेकर गुरुवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर अपर समाहर्ता बिदुभूषण चौधरी तथा आपदा प्रबंधन प्रभारी रवींद्रनाथ चौधरी ने कार्यक्रम स्थल राजेंद्र स्टेडियम का भौतिक निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम

के दिन होनेवाली सभी तैयारियों की जानकारी ली.
इस दौरान पंडाल, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय तथा सभी आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की. विदित हो कि एम्स, पटना के कुशल चिकित्सकों द्वारा छह मार्च को कार्यक्रम के तहत तीन हजार लोगों को प्रथम उपचार तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर अर्जुन फाउंडेशन एवं सृष्टि संस्था, सांईं अस्पताल व अंतरिक्ष इंफोटेक द्वारा पंजीयन किया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा भी सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु समयसीमा के अंदर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. एम्स, पटना के छतीसा कार्यक्रम के राज्याध्यक्ष अर्जुन कुमार साह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को एम्स, पटना एवं आपदा प्रबंधन विभाग,
बिहार, पटना द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र दिया जायेगा. मौके पर एम्स, पटना के छतीसा कार्यक्रम के राज्याध्यक्ष अर्जुन कुमार साह एवं सांईं अस्पताल के डॉ रामेश्वर कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें