15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय, लालच से ऊपर उठ व्यापक हित के लिए सोचें

हम चाहे किसी पद पर आसीन हों, किसी भी व्यवसाय में हों, हम सबसे पहले इनसान हैं. इस नाते हममें से हर व्यक्ति की समाज के प्रति एक नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. हम खुद गलत न करें और हमारे परिवेश में कुछ गलत हो रहा हो तो उसे उसकी कोपल-कमल अवस्था में ही समूल नष्ट […]

हम चाहे किसी पद पर आसीन हों, किसी भी व्यवसाय में हों, हम सबसे पहले इनसान हैं. इस नाते हममें से हर व्यक्ति की समाज के प्रति एक नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. हम खुद गलत न करें और हमारे परिवेश में कुछ गलत हो रहा हो तो उसे उसकी कोपल-कमल अवस्था में ही समूल नष्ट कर दें, वरना वह बरगद बन कर हम सब पर गिरेगा.

सफायर के छात्र विनय के साथ अपराध हुआ, और कलेजे हम सबके दहल गये. उसमें विनय और उसके परिजनों का दु:ख ही नहीं, अपने सगे-संबंधियों के असुरक्षित वर्तमान अौर भविष्य की आशंका भी छिपी हुई है. अत: हमें एक बेहतर समाज बनाने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे अपराधों की लीपापोती न कर दी जाये.

साथ ही, हमें अपने-अपने गिरेबान में झांक कर देखना होगा कि कहीं हम भी तो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. अपने भय, लालच आदि से तनिक ऊपर उठ कर व्यापक हित के लिए सोचना होगा.

डॉ उषा किरण, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें