छपरा : जेएनयू में भारत विरोधी नारा लगाये जाने तथा राष्ट्र विरोधी कृत के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान नगरपालिका चौक पर चलाया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे राष्ट्रद्रोही छात्रों के समर्थन में विपक्ष के नेताओं का आना दुर्भाग्यपूर्ण है.
अभाविप केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. जेपी विवि संयोजक रितेश रंजन, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य, नवलेश कुमार सिंह ने राष्ट्र विरोधी छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित करने की मांग की. कार्यक्रम को अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, आकाश कुमार मोदी, जगलाल चौधरी, सुबोध भट्टाचार्य, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया.