13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन की रक्षा हमारा दायित्व : डीएफओ

गढ़वा : स्थानीय बीपी डीएवी स्कूल में बुधवार को गढ़वा वन प्रमंडल दक्षिणी एवं डीएवी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह एक विद्यालय एवं वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. पेंटिंग […]

गढ़वा : स्थानीय बीपी डीएवी स्कूल में बुधवार को गढ़वा वन प्रमंडल दक्षिणी एवं डीएवी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह एक विद्यालय एवं वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. पेंटिंग प्रतियोगिता तीन वर्गों में बांटा गया था, इसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
इस मौके पर डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण व वन्य जीव संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जंगलों से वन्य जीवों के समाप्त होने के कारण जंगल भी नष्ट हो रहे हैं और इसका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है.
मनुष्य अपने स्वार्थ की खातिर जिस तरह जंगलों को समाप्त कर रहे हैं, स्थिति यही रही तो आनेवाला दिन और भयावह हो सकता है जिसके जिम्मेवार हम होंगे. विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार चौबे ने कहा कि हमें अपने पीढ़ीयों को सुरक्षित रखना है तो जंगलों को बचाना होगा साथ ही वन्य जीव की रक्षा भी करना होगा. कार्यक्रम को रेंजर राजकुमार रवि ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का आयोजन सीसीए प्रभारी शंभु कुमार तिवारी के देखरेख में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें