बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पांच साल की सजा पूरी करने के बार आज यरवदा जेल से रिहा हो गये हैं. संजय मुंबई आकर सबसे पहले पत्नी मान्यता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गये, इसके बाद वे अपनी मां नरगिस दत्त को श्रद्धांजलिदेने मरीना लाइन स्थित बड़ा कब्रिस्तान गये. अब वे पाले हिल स्थित अपने घर पहुंच गये हैं.
Sanjay Dutt in Mumbai's Marine Lines to visit grave of his mother Nargis pic.twitter.com/9fI0QDjmHo
— ANI (@ANI) February 25, 2016
जेल से बाहर आने के बाद दत्त ने पीछे मुड़कर यरवदा जेल को सलाम किया और व्हाइट एसयूवी में बैठकर पुणे एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गये. यहां से वे सीधे मुंबई जायेंगे. पुणे एयरपोर्ट पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,’ फैंस की वजह से मैं यहां हूं. दोस्तों! आजादी की राह इतनी आसान नहीं थी.’
वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त का कहना है कि,’ 23 साल का इंतजार खत्म हुआ.’ दत्त मुबंई पहुंचकर सिद्धिविनायक मंदिर जायेंगे और फिर अपनी मां नरगिस दत्त को श्रद्धाजंलि देने बड़ा कब्रिस्तान जायेंगे. मुबंई में हुए 1993 में बम धमाकों के बाद संजय दत्त बिना लाइसेंसी हथियार के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया था. संजय ने अपनी सजा पुणे के यरवदा जेल में काटी. संजय दत्त के स्वागत में उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.
WATCH: Actor Sanjay Dutt released from Pune's Yerwada Central Jail in the 1993 Mumbai bomb blasts casehttps://t.co/Rt5kH3VD4I
— ANI (@ANI) February 25, 2016
संजय दत्त की रिहाई की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. संजय के एक प्रशंसक ने इस मौके पर अपने होटल में एक शानदार डिश ‘चिकन संजु बाबा’ फ्री में परोसने की ठानी है. कारावास के दौरान संजय दत्त ने पेपर बैग, बांस की टोकरिया आदि बनाने का काम भी किया.