20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों की हत्या का किया प्रयास

मालदा : जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत दौलत नगर गांव में ग्रामवासियों ने तंत्र-मंत्र करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों को पीट-पीट कर जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के तीनों घायल लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घायलों का नाम उदिश […]

मालदा : जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत दौलत नगर गांव में ग्रामवासियों ने तंत्र-मंत्र करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों को पीट-पीट कर जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के तीनों घायल लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
घायलों का नाम उदिश म‍ंडल (45), उसकी पत्नी उषा मंडल (31) एवं बेटा उत्पल मंडल (19) बताया गया है. उदिश मंडल व उसके बेटे को सिर में गहरी चोट आयी है. पीड़ित परिवार के परिजनों ने इसी इलाके के सागर मंडल, सनातन मंडल, मनोज मंडल, सहित सात लोगों के विरुद्ध हरिश्चंद्रपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सातों आरोपी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार, गांव में कुछ लोग बीमार चल रहे हैं. ग्रामवासी उदिश मंडल के परिवार को ही इसके लिये दोषी मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उदिश के घर में तंत्र-मंत्र संंबंधी कुछ क्रियाकलाप चलता था. इसी संदेह पर सागर, सनातन सहित सात-आठ लोगों ने चढ़ाई की. घायल उषा मंडल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने हमारे ऊपर तंत्र साधना करने का आरोप लगाकर हमला किया. समझाने पर लाठी एवं बांस से मारपीट कर हत्या की कोशिश की गयी. परिवार के अन्य लोगों द्वारा हमले के खिलाफ डट कर खड़े होने पर आरोपी फरार हो गये.
इधर, आरोपी सागर का दावा है उदिश मंडल अपने घर में तंत्र साधना करता है. घर में झाड़-फूंक की दवाई देकर रुपये भी लेता है. बीते कुछ महीनों से हमारे घरों में विभिन्न तरह की समस्याएं खड़ी हो रही हैं. व्यवसाय में हानि हो रही है. इस तरह की घटना गांव के कई घरों में घटित हो रही है. इसी वजह से गांव के कुछ लोगों द्वारा उदिश मंडल के घर पर हमला किया गया. लेकिन इस हमले से वह एवं उनका परिवार किसी भी तरह से शामिल नहीं है.
गहरी चोट आयी है. पीड़ित परिवार के परिजनों ने इसी इलाके के सागर मंडल, सनातन मंडल, मनोज मंडल, सहित सात लोगों के विरुद्ध हरिश्चंद्रपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सातों आरोपी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार, गांव में कुछ लोग बीमार चल रहे हैं. ग्रामवासी उदिश मंडल के परिवार को ही इसके लिये दोषी मान रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, उदिश के घर में तंत्र-मंत्र संंबंधी कुछ क्रियाकलाप चलता था. इसी संदेह पर सागर, सनातन सहित सात-आठ लोगों ने चढ़ाई की. घायल उषा मंडल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने हमारे ऊपर तंत्र साधना करने का आरोप लगाकर हमला किया. समझाने पर लाठी एवं बांस से मारपीट कर हत्या की कोशिश की गयी. परिवार के अन्य लोगों द्वारा हमले के खिलाफ डट कर खड़े होने पर आरोपी फरार हो गये.
इधर, आरोपी सागर का दावा है उदिश मंडल अपने घर में तंत्र साधना करता है. घर में झाड़-फूंक की दवाई देकर रुपये भी लेता है. बीते कुछ महीनों से हमारे घरों में विभिन्न तरह की समस्याएं खड़ी हो रही हैं. व्यवसाय में हानि हो रही है. इस तरह की घटना गांव के कई घरों में घटित हो रही है. इसी वजह से गांव के कुछ लोगों द्वारा उदिश मंडल के घर पर हमला किया गया. लेकिन इस हमले से वह एवं उनका परिवार किसी भी तरह से शामिल नहीं है.
गांवों में व्याप्त है अंधविश्वास
इधर मालदा जिला विज्ञान मंच के उपाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ओझा-गुनी, झाड़-फूंक का अंधविश्वास व्याप्त है. दौलत नगर गांव की घटना को लेकर विज्ञान मंच उस इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास करेगा. साथ ही पीड़ित परिवारों के साथ भी बात करेगा.
यह सब पूरी तरह से अंधविश्वास है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि दो परिवारों के बीच विवाद हुआ है जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. घटना में तंत्रशक्ति एवं ओझा-गुनी की बात सामने आयी है. आरोपी फरार हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें