21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से मिली विवाहिता की लाश

ग्रामीणों ने कुएं में मृतका का शव तैरते हुए देखा जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह नवाडीह गांव में विवाहिता पूजा देवी(24) पति-लालू यादव का शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया. पूजा देवी का ससुराल कोयरीडीह नवाडीह ही है. पूजा दो दिनों से अपने ससुराल से गायब थी. पूजा के पिता अंधरीगादर निवासी […]

ग्रामीणों ने कुएं में मृतका का शव तैरते हुए देखा

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह नवाडीह गांव में विवाहिता पूजा देवी(24) पति-लालू यादव का शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया. पूजा देवी का ससुराल कोयरीडीह नवाडीह ही है. पूजा दो दिनों से अपने ससुराल से गायब थी. पूजा के पिता अंधरीगादर निवासी सुकदेव महतो ने जसीडीह थाने में मंगलवार को पूजा के गायब होने की सूचना दी थी. बुधवार को ग्रामीणों ने कुएं में पूजा का शव तैरते हुए देखा.
उसके बाद इंस्पेक्टर बिनोद कुमार व एसआइ बीएन पांडेय की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता सुकदेव महतो ने पूजा के ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है. सुकदेव महतो के अनुसार, पूजा की शादी तीन वर्ष पूर्व लालू यादव के साथ हुई थी.
शादी के कुछ ही दिनों बाद से लालू दहेज में मोटरसाइिकल की मांग कर रहा था, इसे लेकर उनकी बेटी को मारपीट भी किया जाता था. पूजा ने इसकी सूचना पिता को भी दी थी. पिता का दावा है कि पति लालू यादव व ससुर झगरु महतो व सास ने मिलकर पूजा की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. पुलिस तीनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें