15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से निकासी के बाद जरूर दबाएं कैंसिल बटन

एटीएम से पैसा उड़ानेवाला गैंग सक्रिय विजय सिंह पटना : एटीएम कार्ड से पैसों की निकासी करनेवाले उपभोक्ताओं को एक बार फिर सजग होना होगा. मशीन से छेड़छाड़ कर दूसरे के खाते को खंगाल देनेवाला गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. जेल से छूटने के बाद कुछ नये लड़कों को जोड़ कर यह गैंग […]

एटीएम से पैसा उड़ानेवाला गैंग सक्रिय
विजय सिंह
पटना : एटीएम कार्ड से पैसों की निकासी करनेवाले उपभोक्ताओं को एक बार फिर सजग होना होगा. मशीन से छेड़छाड़ कर दूसरे के खाते को खंगाल देनेवाला गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. जेल से छूटने के बाद कुछ नये लड़कों को जोड़ कर यह गैंग घटना को अंजाम दे रहा है. पिछले डेढ़ महीने की पुलिस रिपोर्ट को देखने से साफ पता चलता है कि चालबाज राजधानी के हर इलाके में सक्रिय हो गये हैं.
ऐसे करते हैं हाथ साफ
गैंग के लोगों ने राजधानी की सभी एटीएम की सूची बना रखी है. कौन-सी एटीएम 24 घंटे खुलती है, कौन 12 घंटे खुलती है. किस एटीएम में गार्ड रहते हैं और किस में नहीं. कहां पर गार्ड और सीसीटीवी कैमरे दोनों नहीं हैं. गैंग को सब कुछ पता है. सबसे ज्यादा बांसघाट इलाके में मौजूद एटीएम मशीन इनके टारगेट पर हैं.
गैंग के लाेग एटीएम ब्रांच में घुस कर उसका कैंसिल बटन उखाड़ देते हैं. उसमें आलपिन और गाेंद डाल कर उसे जाम करते देते हैं. इससे यह बटन काम नहीं करता है. जब कोई उपभोक्ता पैसा निकालने जाता है, तो पासवर्ड डालने के बाद प्रक्रिया अधूरी रह जाती है और पैसा नहीं निकलता है. लेकिन उपभोक्ता के जाने के बाद अगल-बगल में मौजूद इस गैंग के सदस्य एटीएम में घुस कर अधूरी प्रक्रिया को पूरी करके पैसा निकाल लेते हैं. इस तरह की घटना लगातार हो रही है.
गया जिले के रहनेवाले विक्की और राकेश को पुलिस तलाश रही है. ये दोनों एटीएम से छेड़छाड़ करनेवाले गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. ये पूरी तरह से ट्रेंड हैं. इनकी एक एटीएम में फुटेज भी देखने को मिली है. ये लोग हाल में जेल से छूट कर बाहर आये हैं. तभी से घटनाओं में कुछ ज्यादा ही इजाफा हो गया है. हालांकि गर्दनीबाग पुलिस ने सोमवार की रात को इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है. इसमें प्रिंस नाम के दो युवक शामिल हैं.
हाल की घटनाएं
गर्दनीबाग थाने में चार मामले
पत्रकार नगर थाने में तीन मामले.
शास्त्रीनगर थाने में दो मामले हुए दर्ज
एयरपोर्ट थाने में भी दो मामले किये गये दर्ज
कंकड़बाग थाने में भी दर्ज हुए तीन मामले.
बुद्धा कॉलोनी में दर्ज किये गये हैं तीन मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें