Advertisement
रैली निकालेंगे एक लाख गौ भक्त
गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग पर 28 को रैली दिल्ली में आयोजित रैली में 29 राज्यों से जुटेंगे गौ भक्त प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पांच मांगों का सौंपा जायेगा ज्ञापन कोलकाता/दिल्ली : भारतीय गौ क्रांति मंच 28 फरवरी को दिल्ली में गौ (गाय) को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग के साथ रैली […]
गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग पर 28 को रैली
दिल्ली में आयोजित रैली में 29 राज्यों से जुटेंगे गौ भक्त
प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पांच मांगों का सौंपा जायेगा ज्ञापन
कोलकाता/दिल्ली : भारतीय गौ क्रांति मंच 28 फरवरी को दिल्ली में गौ (गाय) को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग के साथ रैली का आयोजन करेगा. ‘चलो रामलीला मैदान’ नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 29 राज्यों के लगभग एक लाख गौ भक्तों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मणिजी महाराज करेंगे अगुवाई
भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक आचार्य गोपालमणिजी महाराज इस रैली की अगुवाई करेंगे. मणिजी महाराज के अनुसार, वेदों व पौराणिक ग्रंथों में गाय को विश्व की माता कहा गया है. हमारी संस्कृति और शास्त्रों के अनुसार गाय पशु नहीं है.
श्री मणिमहाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार गंगा, गीता और गौरी (बेटी) को विशेष सम्मान व संरक्षण दिया जा चुका है परंतु करोड़ों भारतीय और विश्व की विभिन्न जातियों और समुदायों में धार्मिक आस्था की प्रतीक गौ को उचित सम्मान व संरक्षण अभी तक नहीं मिल पाया है.
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को दिये जायेंगे ज्ञापन
भारतीय गौ क्रांति मंच के संरक्षक वीएन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को गौ (गाय) को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा. अनेकों संतों व वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी रैली में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement