बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को विधान सभा में तारांकित प्रश्न के तहत बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र में जलापूर्ति का प्रश्न उठाया और पूछा कि ग्रामीण जलापूर्ति की स्थिति क्या है. विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चाकुलिया के पिताजुड़ी में शीघ्र ही वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू होगा. इसके लिए निविदा का काम हो गया है. एजेंसी को काम मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. इस योजना से 5814 की आबादी को लाभ मिलेगा.
उन्होंने जानकारी दी कि बहरागोड़ा के मौदा में भी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शीघ्र ही शुरू होगा. इसके लए निविदा का काम हो गया है. इस योजना से 10446 की आबादी को लाभ मिलेगा.
गुड़ाबांदा में एक भी जलापूर्ति योजना नहीं:विधायक को मंत्री द्वारा दिये गये जवाब में बताया गया है कि बहरागोड़ा में 13 और चाकुलिया में सात ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति हो रही है. मगर गुड़ाबांदा प्रखंड में एक भी ग्रामीण जलापूर्ति योजना स्थापित होने का जिक्र नहीं है. कहा गया है कि गुड़ाबांदा के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना का डीपीआर बनाया जा रहा है.
बीएड का मामला भी उठाया:विधायक ने शून्य काल में बीएड का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि बहरागोड़ा कॉलेज से हर वर्ष दर्जनों छात्र-छात्राएं बीए (प्रतिष्ठा) और बीएड (गणित प्रतिष्ठा) पास करते हैं. परंतु इन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा में 6-8 या फिर हाई स्कूलों की नियुक्ति में कला अथवा विज्ञान दोनों श्रेणियों से वंचित रखा जाता है. विधायक ने शिक्षक की नियुक्ति में कला संवर्ग में शामिल करने की मांग की.