Advertisement
पूरे राज्य में बिजली संकट
पतरातू से उत्पादन शून्य, तेनुघाट में हुआ आधा रांची : पतरातू थर्मल पावर स्टेशन से दिन के साढ़े तीन बजे बिजली उत्पादन शून्य हो जाने के कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं तेनुघाट की एक नंबर यूिनट से उत्पादन आधा हो गया है. पतरातू की यूनिट नंबर दस से टूयब लिकेज […]
पतरातू से उत्पादन शून्य, तेनुघाट में हुआ आधा
रांची : पतरातू थर्मल पावर स्टेशन से दिन के साढ़े तीन बजे बिजली उत्पादन शून्य हो जाने के कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं तेनुघाट की एक नंबर यूिनट से उत्पादन आधा हो गया है.
पतरातू की यूनिट नंबर दस से टूयब लिकेज के कारण उत्पादन शून्य हो गया है. मालूम हो कि यहां से 70 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन हो रहा था. इस बिजली की कमी को पूरा करने के लिए राज्य में बिजली कटौती कर आपूर्ति की जा रही है.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि 26 फरवरी को इसे लाइटअप किया जायेगा अौर दोपहर तक इससे धीरे-धीरे उत्पादन शुरू हो जायेगा. दूसरी ओर तेनुघाट की यूनिट नंबर एक से भी उत्पादन आधा हो गया है. इस यूनिट से मात्र 98 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि उत्पादन 180 मेगावाट से अधिक होता है. इससे राज्य में 90 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि चार से पांच दिनों के बाद ही इससे पूरा उत्पादन हो सकेगा.
ट्रक के धक्के से पोल गिरा
शहीद मैदान के समीप ट्रक के धक्के से एक पोल गिर गया. इसके चलते विधानसभा सब-स्टेशन व केवी सेक्टर टू फीडर से दिन के एक बजे से देर रात तक बिजली गुल थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण का काम रहा था. इसी क्रम में उनकी ट्रक से पोल गिरा. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कार्य नहीं किये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन किया गया.
आज बिजली बंद : मोरहाबादी सब-स्टेशन के 11 केवी हरिहर सिंह फीडर से गुरुवार को दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे हरिहर सिंह रोड, करमटोली चौक से लेकर टीआरआइ मोड़ तक बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement