13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा. 53 केंद्रों पर हो रही शांतिपूर्ण परीक्षा

47 हजार छात्र दे रहे परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिये प्रशासन व विभाग ने व्यापक इंतजाम किये हैं. इसके तहत 53 परीक्षा केंद्रों पर 1555 वीक्षक लगाये गये तो 140 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया. हालांकि इस बार कहीं से अभिभाव के द्वारा छात्रों को नकल में सहयोग करने की जानकारी […]

47 हजार छात्र दे रहे परीक्षा

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिये प्रशासन व विभाग ने व्यापक इंतजाम किये हैं. इसके तहत 53 परीक्षा केंद्रों पर 1555 वीक्षक लगाये गये तो 140 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया. हालांकि इस बार कहीं से अभिभाव के द्वारा छात्रों को नकल में सहयोग करने की जानकारी नहीं आयी है.
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हुई. छात्रों के लिये विभाग ने 53 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. परीक्षा में कुल 46 हजार 776 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें सर्वाधिक 26 हजार 635 परीक्षार्थी कला संकाय में व 12 हजार 238 परीक्षार्थी विज्ञान संकाय में परीक्षा दे रहे हैं. सबसे कम वाणिज्य संकाय में सिर्फ 7 हजार 903 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 5 मार्च 2016 तक चलेगी.
53 केंद्रों पर परीक्षा
जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. जिला मुख्यालय में आरकेकॉलज, जे.एन.कॉलेज, महिला कॉलेज,डीएनवाई कॉलेज, सूड़ी स्कूल,वाटसन स्कूल,मदरसा इस्लामिया राघोनगर,शिवगंगा बालिका हाई स्कूल में परीक्षा हो रही है. इसके अलावे शहर से सटे रांटी स्थित सुशीला शैक्षणिक संस्थान को भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.
कई प्राइवेट स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. रिजनल सेकेंडरी स्कूल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पोल स्टार, सुशील मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य निजी विद्यालयों को भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.शहर के रहिका,पंडौल प्रखंड मुख्यालयों में स्थित स्कूल व कॉलेज में परीक्षा केंद्र बना है. शुभआर,भिठ्ठी, बसुआरा आदि गांवों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी अनुमंडलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बालक व बालिकाओं के लिये अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा केंद्र पर परेशानी
वाटसन उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सिर्फ बालिकाओं की परीक्षा हो रही है. पर वहां सिर्फ एक महिला वीक्षक रंजीता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. शेष सभी पुरुष वीक्षक हैं. जिससे परीक्षार्थियों की तलाशी लेने में पुरुष वीक्षकों को काफी परेशानी हुई. महिला पुलिस का भी परीक्षा केंद्रों पर अभाव रहा. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक राम कृष्ण मिश्र ने इस कठिनाई के संबंध में एसडीओ को दूरभाष पर जानकारी दी. एसडीओ ने कहा समस्या का समाधान होगा. सूड़ी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक डा. विश्व नाथ पासवान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई.
बेंच पर तीन परीक्षार्थी
एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों की परीक्षा होने के कारण एक दूसरे की उत्तर पुस्तिका में ताक झांक की संभावना बनी रही. पहली पाली 9.45 में शुरू हुई. पहली पाली में विज्ञान के जीव विज्ञान विषय व वाणिज्य के इंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र व एच्छिक(वोकेशनल ) कोर्स के विषय की परीक्षा हुई. दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 में शुरू हुई. पहली पाली 1 बजे व दूसरी पाली 5 बजे संपन्न हुई.
सामने आयी लापरवाही
मधुबनी. इंटर परीक्षा में विभाग की लापरवाही सामने आयी. परीक्षा संचालन के लिये मिलने वाली खर्च को लेकर केंद्राधीक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई केंद्राधीक्षकों के नाम का चेक दूसरे के नाम से काट दिया गया . जिस कारण समय पर राशि भुगतान नहीं हो पाया. वीक्षकों में काफी निराशा थी. उन्होंने कहा कि महंगाई के समय में सिर्फ 50 रुपये दैनिक से कैसे काम चलेगा. कई वीक्षक दूरदराज के क्षेत्र जैसे हरलाखी, झंझारपुर से यहां आये थे. उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की है उनके दैनिक पारिश्रमिक में बढोतरी की जाय.
भेजे गये कागजात
वाटसन स्कूल में परीक्षा का केंद्र बनाये जाने के कारण नियोजित शिक्षकों की जांच के कागजात को पूर्व डीईओ आवास में ले जाया गया है. प्रतिनियोजित लिपिक रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा के कारण कागजात जमा करने में किसी को कठिनाई नहीं हो इसके लिये जांच कागजात को वाटसन स्कूल से हटा लिया गया है.
1555 वीक्षक तैनात
इंटर की परीक्षा के संचालन के लिये 1555 वीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियोजित किया गया. अधिकांश वीक्षक प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक हैं. मिडिल स्कूल के शिक्षकों को काफी संख्या में वीक्षक के काम में लगाया गया है. वहीं 175 वीक्षकों को सुरक्षित रखा गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी सेवा ली जा सके. वीक्षकों में महिलाओं की संख्या कम है. बालक व बालिका के लिये अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये.
सड़क जाम का नजारा
परीक्षा को लेकर शहर में इस बार भी वाहन के परिचालन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा. खासकर परीक्षा शुरू होने के समय व परीक्षा खत्म होने के समय सड़क जाम का नजारा बना रहा. शहर से दूर गांवों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया वे काफी आक्रोशित रहे.
भ्रमण करते रहे अधिकारी
उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते नजर आये. वे अपने वाहन पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें