डीएम से मिल कर नर्सों ने की शिकायत : वहीं नर्सों ने मंगलवार को डीएम आदेश तितरमारे से मिली और वेतन बंद करने और निलंबन की चेतावनी को लेकर शिकायत की. उन्होंने डीएम से कहा कि 18 फरवरी को वेतन नहीं मिलने के मामले में डीएम ऑफिस आये थे. उस दिन सभी अपने काम को समाप्त करके आयी थी, मगर जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने दोपहर एक बजे से पहले का आरोप लगा कर कार्रवाई कर दी. इसपर डीएम ने आश्वासन दिया कि वे मामले को लेकर जेएलएनएमसीएच अधीक्षक से बातचीत करेंगे. इसके बाद नर्सें प्रमंडलीय आयुक्त के पास गयी.
Advertisement
129 नर्सों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
भागलपुर: वेतन नहीं मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से करने को लेकर नसों को जेएलएनएमसीएच प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नर्स के प्रदर्शन वाले दिन 18 फरवरी को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसलिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए 18 फरवरी का वेतन रोका जाता है तथा इस […]
भागलपुर: वेतन नहीं मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से करने को लेकर नसों को जेएलएनएमसीएच प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नर्स के प्रदर्शन वाले दिन 18 फरवरी को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसलिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए 18 फरवरी का वेतन रोका जाता है तथा इस गलती की पुनरावृत्ति होने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
नर्से पहुंचीं विधायक के दरबार में : इधर नोटिस जारी किये जाने के बाद नर्सें शाम में नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर पहुंची. कार्रवाई की जद में आ रही सभी 129 नर्सों ने नगर विधायक की अनुपस्थिति में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभय आनंद और नगर विधायक द्वारा गठित स्वास्थ्य जांच कमेटी की सदस्या अनामिका शर्मा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में नर्सों ने कहा कि अस्पताल के अधीक्षक द्वारा बकाये वेतन का हल न किये जाने पर वे लोग 18 फरवरी को अपनी-अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद डीएम के समक्ष अपनी समस्या रखने गयी थी. इस पर अस्पताल अधीक्षक गलत आरोप लगा कर वेतन अवरुद्ध एवं निलंबन की धमकी देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. नर्साें ने नगर विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement