Advertisement
शहर के चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
देवघर : बाबा नगरी के 20 चौक-चौराहाें व बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पुलिस विभाग से प्राप्त डीपीआर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा डीसी को 26 लाख सांसद मद की राशि मुहैया कराने के लिए पत्र जारी किया है. डीपीआर पर डीडीसी मीना ठाकुर ने सहमति दे दी है. साथ ही गोड्डा […]
देवघर : बाबा नगरी के 20 चौक-चौराहाें व बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पुलिस विभाग से प्राप्त डीपीआर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा डीसी को 26 लाख सांसद मद की राशि मुहैया कराने के लिए पत्र जारी किया है. डीपीआर पर डीडीसी मीना ठाकुर ने सहमति दे दी है. साथ ही गोड्डा डीसी से सांसद मद की राशि मांगी गयी है. चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में मार्च समापन से पहले टेंडर के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसका कंट्रोल रूम पुलिस के अधीन ही रहेगा. पिछले दिनों एसी ए विजयालक्ष्मी द्वारा कुल 20 स्थल की सूची सौंपी गयी है.
भीड़-भाड़ वाले इलाके को प्राथमिकता : सीसीटीवी कैमरा अधिकांश भीड़-भाड़वाले इलाके में लगायी जायेगी. इसमें आजाद चौक, टावर चौक, मंदिर मोड़, बस स्टैंड, सत्संग चौक, झौंसागढ़ी, बैजनाथपुर चौक, रांगा मोड़, वीआइपी चौक, तिवारी चौक, हदहदिया पुल चौक, जेल गेट, बाजला चौक व बरमसिया चौक, डढ़वा नदी के पास समेत 20 स्थान है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा को लगाया जा रहा है.
जल्द निकाला जायेगा टेंडर
पुलिस विभाग से प्राप्त डीपीआर के आधार पर सांसद मद की राशि से सीसीटीवी कैमरे चिह्नित चौक-चौराहों में लगाये जायेंगे. जल्द ही उपायुक्त के स्तर से इसका टेंडर निकाला जायेगा.
– मीना ठाकुर, डीडीसी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement