15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी सीएम अखिलेश ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर राज्य की खास जरुरतों के मद्देनजर कुछ प्रस्तावों को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में इटावा-मैनपुरी के बीच बडी लाइन का […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर राज्य की खास जरुरतों के मद्देनजर कुछ प्रस्तावों को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में इटावा-मैनपुरी के बीच बडी लाइन का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने की गुजारिश करते हुए इसके लिये आगामी रेल बजट में प्रावधान का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कन्नौज से कानपुर रेलखण्ड के तहत मन्धना से अनवरगंज के बीच की रेलवे लाइन को हटाते हुए नये मन्धना-पनकी बाईपास रेलवे ट्रैक के निर्माण का आग्रह भी किया है.

अखिलेश ने रेल मंत्री से प्रदेश के बड़े शहरों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिये रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर पुल बनाने, लखनऊ में ऐशबाग रेलवे स्टेशन को चारबाग रेलवे स्टेशन के सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित करने और इलाहाबाद तथा कानपुर के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का अनुरोध भी किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को यह भी बताया है कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से लखनउ-आगरा के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही है. अगर केंद्र सरकार इस एक्सप्रेस-वे के समानान्तर एक नई रेलवे लाइन या बुलेट ट्रेन की परियोजना लाती है तो प्रदेश सरकार इसके लिये पूर्व में अधिग्रहीत भूमि में से मंत्रालय को मुफ्त जमीन देने को तैयार है.

अखिलेश ने उम्मीद जाहिर की रेल मंत्रालय उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों को आगामी बजट में जगह देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें