20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 379 अंक लुढ़का

मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स में आज 379 अंक की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई आज 23,410 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखी गयी. निफ्टी आज 125 अंक गिरकर बंद हुआ. बैंकिग और रियल्टी सेक्टर के शेयर के भाव सबसे ज्यादा टूटे. विशेषज्ञ शेयर टूटने की […]

मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स में आज 379 अंक की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई आज 23,410 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखी गयी. निफ्टी आज 125 अंक गिरकर बंद हुआ. बैंकिग और रियल्टी सेक्टर के शेयर के भाव सबसे ज्यादा टूटे. विशेषज्ञ शेयर टूटने की मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट का कमजोर होना . वहीं संसद में आज बजट सत्र शुरू हो गया. इससे पहले बाजार सहमा हुआ है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 116 अंकों की बढ़त के साथ 23,649 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 7,190 अंकों पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयरों में 14 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 6 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढत का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 80 अंक चढकर 23,789 अंक के दो सप्ताह से अधिक के उच्चस्तर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से यहां तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बढत रही.

एशियाई बाजारों में सोमवार को कच्चे तेल में कुछ सुधार हुआ. अमेरिका में कच्चा तेल 30 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक बेंचमार्क अप्रैल डिलिवरी का ब्रेंट 43 सेंट या 1.30 प्रतिशत चढकर 33.44 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बीते सप्ताह सेंसेक्स ने अक्तूबर के बाद से सबसे बडी साप्ताहिक बढत दर्ज की थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को लगातार सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 79.64 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढत के साथ 23,788.79 अंक पर पहुंच गया. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 517.18 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.80 अंक या 0.33 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,234.55 अंक पर पहुंच गया था.

कल सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.02 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्टरीज में 1.90 प्रतिशत का लाभ रहा. सनफार्मा, एशियन पेंट्स, ल्यूपिन, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एमएंडएम, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एसबीआई के शेयर भी 2.16 प्रतिशत तक चढ गये. वहीं दूसरी ओर मारुति के शेयर में 1.61 प्रतिशत की गिरावट आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें