Advertisement
जाम में फंसी ट्रेन, बुलानी पड़ी आरपीएफ
नरकटियागंज : रेलवे गुमटी के बंद होने से आए दिन लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन सोमवार को इस जाम का असर रेलवे पर भी हुआ़ गुमटी खुलने के बाद दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार इतनी लंबी हो गयी कि जाम समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा था़ इस बीच 15216 नरकटियागंज […]
नरकटियागंज : रेलवे गुमटी के बंद होने से आए दिन लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन सोमवार को इस जाम का असर रेलवे पर भी हुआ़ गुमटी खुलने के बाद दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार इतनी लंबी हो गयी कि जाम समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा था़ इस बीच 15216 नरकटियागंज एक्सप्रेस के खुलने का समय हो गया.
लेकिन जाम इतना लंबा था कि केबिन मैन गुमटी बंद ही नहीं कर पा रहा था़ केबिन मैन की ओर से लगातार बजाये जा रहे सायरन का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था़ अंत में आरपीएफ जवानों के हस्तक्षेप के बाद रेलवे गुमटी बंद की गई. इस बीच ट्रेन लगभग 20 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही़ .
गाड़ी नंबर 15215 के नरकटियागंज पहुंचने के बाद रेलवे गुमटी थोड़ी देर के लिए खुली़ फिर गुमटी को 15216 के इंजन को आगे करने के लिए बंद कर दिया गया़ इसके बाद यह एक अन्य मालगाड़ी के आने तक बंद रहा़ लगातार आधा घंटा तक गुमटी के बंद रहने के कारण दोनों तरफ जाम लग गया. जब गुमटी खुली, तो दुबारा बंद करने में केबिन मैन को लगभग एक घंटे का समय लग गया, जिससे ट्रेन नंबर 15216 20 मिनट की देरी से खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement