Advertisement
बिहार : पहले तीन बेटों की हत्या, अब बाप को जान से मारने की धमकी
पटना : एक तरफ अपराधियों का खौफ पटना सिटी के रहनेवाले शशि भूषण के जेहन से नहीं जा रही है, दूसरी तरफ धमकी दिये जाने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से केस उठा लेने की धमकी मिल रही है. ताज्जुब है कि तीन बेटे और एक भतीजे को गंवा चुके शशिभूषण अब भी […]
पटना : एक तरफ अपराधियों का खौफ पटना सिटी के रहनेवाले शशि भूषण के जेहन से नहीं जा रही है, दूसरी तरफ धमकी दिये जाने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से केस उठा लेने की धमकी मिल रही है. ताज्जुब है कि तीन बेटे और एक भतीजे को गंवा चुके शशिभूषण अब भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस इस केस में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
पटना सिटी के राय जय कृष्ण रोड गुरहट्टा के रहने वाले शशिभूषण यादव के तीन पुत्रों अमित, अजित और राजेश की गोली मारकर हत्या हो चुकी है. इसके अलावा उसके भतीजे को भी अपराधियों ने मार दिया है. शशि भूषण का कहना है कि अब फिर से धमकी दी जा रही है.
कहा जा रहा है कि केस उठा लो, नहीं तो फिर वही हश्र करेंगे. भयभीत शशिभूषण ने डीआइजी पटना शालीन काे आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने वह मोबाइल नंबर भी दिया है जिससे धमकी मिल रही है.
ये हैं अभियुक्त : धीरज यादव उर्फ धीरु यादव, अजय यादव अज्जू यादव, सुमित यादव, बबलू यादव, छोटू यादव, सद्दाम मियां, मनोज सिंह एवं बुलकन यादव शामिल हैं. आरोप है कि मनोज और उसके अन्य साथी मोबाइल फोन से केस उठा लेने की धमकी दे रहे हैं.
यह है मामला : अपराधियों ने 29 अगस्त, 2012 काे अमित कुमार और उसके भाई अजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके पहले 30 अगस्त, 2011 को चचेरे भाई के हत्या का केस धमकी के बाद भी नहीं उठाने के कारण हुई थी. इसके बाद अजीत के बड़े भाई राजेश कुमार को 16 नवंबर ,2014 की रात गोली मारकर उन्हीं अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement