Advertisement
श्रवण कुमार मुख्य सचेतक श्याम रजक बने डिप्टी लीडर
पटना : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है, जबकि राजद विधायक ललित कुमार यादव को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, विधायक श्याम रजक बिहार विधानसभा में जदयू विधायक दल के डिप्टी लीडर होंगे. बिहार विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी […]
पटना : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है, जबकि राजद विधायक ललित कुमार यादव को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है.
वहीं, विधायक श्याम रजक बिहार विधानसभा में जदयू विधायक दल के डिप्टी लीडर होंगे. बिहार विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सत्तारूढ़ दल के सचेतक भी बनाये गये हैं. विधायक रामसेवक सिंह, मो. नेमाउतुल्ला, रत्नेश सदा, नरेंद्र कुमार नीरज, डा. जावेद, राजेंद्र राम और सर्वजीत कुमार को सचेतक बनाया गया है.
साथ ही विधायक अशोक कुमार को जदयू विधायक दल का कोषाध्यक्ष चुना गया है. सचेतकों की नियुक्ति में महागंठबंधन के तीनों दलों को जगह दी गयी है. श्रवण कुमार समता पार्टी के दिनों से पार्टी के मुख्य सचेतक के पद पर रहे हैं. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक को कैबिनेट मंत्री और उप मुख्य सचेतक को राज्य मंत्री की सुविधाएं मिलेंगी, जबकि सचेतक को उप मंत्री सुविधाएं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement