21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का किया पुतला दहन

शिवहर : स्थानीय जीरोमाइल चौक पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो असद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से जीरो माइल चौक तक जुलूस निकाला व प्रदर्शन किये. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार को युवा विरोधी, किसान विरोधी व छात्र विरोधी बता रहे हो. वे सभी मोदी […]

शिवहर : स्थानीय जीरोमाइल चौक पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो असद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से जीरो माइल चौक तक जुलूस निकाला व प्रदर्शन किये.
कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार को युवा विरोधी, किसान विरोधी व छात्र विरोधी बता रहे हो. वे सभी मोदी मुर्दाबाद व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने जनता का विश्वास खो दिया है. जिसके हतासा में गुजरात में हार्दिक पटेल व जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया को जेल में बंद कर दिया है.
अपनी विफलता छिपाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार इस तरह का मामला उठाकर लोगों को गुमराह कर रही है.मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, व मुरली मनोहर सिंह ने कहा कि छात्र नेता कन्हैया को फंसाकर भाजपा खुद जाल में फंस गयी है.जिला उपाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह व सुनील कुमार फुड्डू ने राजस्थान के विधायक द्वारा राहुल गांधी के विरुद्ध टिप्पणी की निंदा की है.
मौके पर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने भाजपा के नीतियों की आलोचना की. मौके पर विंदा चौधरी, शिवचंद्र सहनी,मो अब्दुला प्रमोद राम,अजय चौरसिया, भोला, सद्दाम समेत कई मौजूद थे.
कन्हैया को बचाने वालों से रहें सावधान
शिवहर. संर्घषशील युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में आदर्श मध्य विद्यालय से समाहरणालय गेट तक रोड शो निकाला गया. जिला अध्यक्ष अादित्य कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस रोड शो के दौरान लोग जेएनयू के छात्र कन्हैया को बचाने वालों के विरुद्ध नारा लगा रहे थे.
वही उन्हें भी देश के लिए घातक बता रहे थे. इस रोड शो में अभय कुमार सिंह, मोहन फतहपूरी, सूर्य सेन सिंह गणेश कुमार, अजय कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें