Advertisement
राजनीति नहीं, छात्रों को पढ़ाने में ध्यान दें शिक्षक
बगहा : शिक्षक राजनीति नहीं करें. वे वर्ग कक्ष में छात्रों को शिक्षा दें. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझें. प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें. अपने क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दें. कुछ इस तरह के शब्दों के साथ एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल […]
बगहा : शिक्षक राजनीति नहीं करें. वे वर्ग कक्ष में छात्रों को शिक्षा दें. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझें. प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें. अपने क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दें. कुछ इस तरह के शब्दों के साथ एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सीआरसीसी की बैठक को आरंभ किया.
उन्होंने कहा कि सीआरसीसी अपने दायित्व को समझे. उन्हें विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रखंड स्तर पर बीआरसी की विधि- व्यवस्था ठीक रहे, इसकी जवाबदेही भी आपसबों की होती है. ऐसे में अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहें.
अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा करने से स्वयं भी परेशान होंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन भी नहीं कर पायेंगे. इस स्थिति में कार्रवाई भी हो सकती है. सीआरसीसी विद्यालयों का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिड डे मील एवं गुणवत्ता शिक्षा लागू करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करें. बैठक में एसडीएम ने सीआरसीसी की समस्याओं एवं उनके सुझाव भी लिये.
शिक्षकों का वेतन समय से नहीं मिलता है, इसको एसडीएम ने गंभीरता के साथ लिया और कहा कि वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. बैठक में बीइओ सुभाष बैठा, शमी अहमद, विनोद कुमार सिंह, शशिभूषण शर्मा, गगनदेव राम समेत अन्य उपस्थित थे.
एचएम की बैठक 3 को : एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा लागू करने एवं मिड डे मील की स्थिति ठीक करने के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक आगामी 3 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को निश्चित रूप से उपस्थित होना है. प्रधानाध्यापकों को बैठक की सूचना देने की जिम्मेदारी बीइओ को दी गयी है.
पकड़ा गया चावल : प्रखंड बगहा दो के काला बरवा स्कूल में मिड डे मील का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा है. दो बोरा चावल कालाबाजारी में बेचने के लिए जा रहा था. जिसे पकड़ कर ग्रामीणों ने हंगामा किया. सोमवार की दोपहर की घटना है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम को दी. एसडीएम ने बताया कि जांच- पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement