20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व की अपेक्षा चकौती पंचायत में काफी बदलाव

बोखड़ा : प्रखंड के चकौती पंचायत में विगत 10-15 वर्षों में काफी बदलाव आया है. पुपरी अनुमंडल से 18 किमी, नानपुर थाना से 15 किमी व प्रखंड मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर अवस्थित इस पंचायत के लोग पूर्व में जहां पगडंडी के सहारे आने-जाने को मजबूर थे, बरसात के समय में घर से निकला मुश्किल […]

बोखड़ा : प्रखंड के चकौती पंचायत में विगत 10-15 वर्षों में काफी बदलाव आया है. पुपरी अनुमंडल से 18 किमी, नानपुर थाना से 15 किमी व प्रखंड मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर अवस्थित इस पंचायत के लोग पूर्व में जहां पगडंडी के सहारे आने-जाने को मजबूर थे,

बरसात के समय में घर से निकला मुश्किल हो जाता था, वहीं अब पीसीसी सड़क व नाला निर्माण से लोगों को काफी राहत मिली है. शिक्षा के प्रति जागरूकता से लोगों के रहन-सहन में परिवर्तन आया है. साथ हीं सरकार प्रायोजित योजनाओं के लाभ के चलते लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव दिख रहा है.

शिक्षा के प्रति जागरूकता : 13 हजार वाले इस पंचायत में करीब नौ हजार मतदाता हैं. इस पंचायत में तीन प्राथमिक, दो मध्य व एक उच्च विद्यालय है. इन विद्यालयों में सरकार प्रायोजित एमडीएम, पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि अब हर तबके के लोगों का शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी. छोटे बच्चों को स्कूल जाने लायक बनाने के ख्याल से नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया है. यह बात अलग है कि सभी केंद्रों को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है.

350 परिवार को इंदिरा आवास : इस पंचायत में खास यह है कि एक भी अनुसूचित जाति परिवार के लोग ऐसा नहीं है, जिन्हें अब तक इंदिरा आवास नहीं मिला हो. बताया गया कि करीब 350 परिवार के लोगों को इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है. पंचायत में एक मनेरगा भवन, पैक्स गोदाम, स्वास्थ्य उपकेंद्र भी है, जिसका लाभ आम पंचायत वासियों को मिल रहा है.

बीडीओ बन मान बढ़ाया : स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पंचायत के करीब हजार लोगों को वृद्धा, विकलांग, विधवा समेत अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

पंचायत के करीब 10 महिला व पुरुष शिक्षक के रूप में कार्यरत है. विगत वर्ष श्रीनाथ राउत का पुत्र सुधीर कुमार दरभंगा जिला में बीडीओ के रूप में पदस्थापित होकर गांव व पंचायत का मान बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें