पटना : जदयू के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मंत्री श्याम रजक को आज बिहार विधानसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया. विधानसभा के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव किया.
रजक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि वह नेता द्वारा उनमें जताए गये विश्वास को बनाए रखने का सर्वोत्तम प्रयास करेंगे. फुलवारी शरीफ :सुरक्षित: से विधायक रजक को जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल नहीं किया गया था. इस बीच संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार को सदन में गठबंधन का मुख्य सचेतक बरकरार रखा गया है.
राजद के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री ललित यादव को सदन में सत्तारुढ गठबंधन का मुख्यउपसचेतक नियुक्त किया गया है. श्रवण कुमार ने बताया कि तीन दलों के सात विधायकों को सचेतक नियुक्त किया गया है. ये लोग हैं रामसेवर सिंह, नरेन्द्र कुमार नीरज, रत्नेश सादा (सभी जदयू), मोहम्मद नेमतुल्ला, राजेन्द्र राम और सर्वजीत कुमार (सभी राजद) और डॉक्टर जावेद (कांग्रेस). उन्होंने बताया कि वारिसनगर से विधायक अशोक कुमार को जदयू का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
राजद के राजेश कुमार को विधानपरिषद् में सत्तारुढ गठबंधन का मुख्यउपसचेतक नियुक्त किया गया है. जबकि संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी को परिषद् में मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.