नयी दिल्ली : सरकारी नौकरियों में आरक्षण की जाट समुदाय की मांग पर अध्ययन करने के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में बनाई गयी पांच सदस्यीय समिति ने आज यहां अपनी पहली बैठक की.
समिति ने हालात का जायजा लिया और इस बारे में चर्चा की कि मामले में आगे कैसे बढ़ा जाए. समिति के अन्य सदस्यों में शामिल केंद्रीय मंत्रियों महेश शर्मा, संजीव बाल्यान तथा भाजपा नेताओं सतपाल मलिक एवं अविनाश राय खन्ना ने घंटे भर चली बैठक में भाग लिया.
नायडू के एक करीबी सहयोगी के अनुसार समिति इस विषय पर हरियाणा सरकार के विचार जानने के लिए कल राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के अन्य मंत्रियों से बातचीत कर सकती है.
केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे जाटों के दबाव में कल रात नायडू के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की थी जो सरकारी नौकरियों में इस समुदाय के आरक्षण की मांग पर गौर करेगी. इस बीच समिति की घोषणा के बाद जाट प्रदर्शनकारियों ने राज्य के अनेक हिस्सों से लौटना शुरू कर दिया है और स्थिति सामान्य की ओर लौट रही है.