नयी दिल्ली: एसबीआई रिसर्च का मानना है कि आने वाले आम बजट में बैंकिंग क्षेत्र के पुनरोत्थान के लिए स्पष्ट एजेंडा तय किए जाने की संभावना है जिसमें एक ‘बैड बैंक’ की स्थापना तथा पुनर्पूंजीकरण का आक्रामक खाका शामिल है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है कि यह ‘बैड बैंक’ स्थापित करने का समय है क्योंकि बैंक 6.5 लाख करोड़ रुपये के एनपीए का सामना कर रहे हैं जिनमें बट्टे खाते में डाला गया फंसा कर्ज शामिल नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.