13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंपोर मुठभेड़ : शहीद जवानों को दी गयी अंतिम विदाई

नयी दिल्‍ली : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के तीसरे दिन आज शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गयी. जम्‍मू-कश्‍मीर के उद्धमपुर में कैप्‍टन तुषार महाजन को अंतिम विदाई दी गयी. जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह ने शहीद जवान को श्रद्धा […]

नयी दिल्‍ली : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के तीसरे दिन आज शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गयी. जम्‍मू-कश्‍मीर के उद्धमपुर में कैप्‍टन तुषार महाजन को अंतिम विदाई दी गयी. जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं छत्तिसगढ़ में लांस नायक ओम प्रकाश को अंतिम विदाई दी गयी. हरियाणा के शहीद कैप्‍टन पवन कुमार को आज अंतिम विदाई दी गयी.

ज्ञात हो श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में एक सरकारी भवन के भीतर छिपे आतंकियों के खिलाफ अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि खबर मिल रही है कि सभी आतंकियों को आज मार गिराया गया है. मौजूदा आतंकी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए हैं.
आतंकियों ने गत शनिवार दोपहर सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और एक अन्य नागरिक की मौत हो गयी थी. इस हमले में नौ अन्य जवान घायल हो गए थे. इसके बाद आतंकियों ने ईडीआई भवन के भीतर पनाह ली जिसके बाद मुठभेड़ हुयी.
करीब 100 नागरिकों – ईडीआई के कर्मचारियों और छात्रों को – सुरक्षा के लिहाज से भवन से निकाला गया था. सुरक्षा बलों ने कल इमारत में छिपे आतंकवादियों पर हमला करना शुरू किया, लेकिन इमारत के भीतर सुरक्षित स्थानों पर छिपे आतंकवादियों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की.
मुठभेड़ में कैप्टन रैंक के सेना के दो अधिकारी और एक लांस नायक शहीद हो गये. ये सभी सेना के एलीट पैरा बल से जुड़े थे. कैप्टन पवन कुमार आतंकियों के साथ तड़के हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए जबकि कैप्टन तुषार महाजन और लांस नायक ओम प्रकाश दोपहर बाद मुठभेड़ में शहीद हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें