10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता को मरा समझ चंदन डैम की झाड़ी में फेंका

ग्रामीणों को चांदन डैम से लक्ष्मीपुर गांव जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में बेहोशी की हालत में विवाहिता मिली गोड्डा : बंधुआकुराबा ओपी अंतर्गत चांदन डैम में नवविवाहिता पम्पी रानी को उसके पति ने मरनासन्न अवस्था में फेंक दिया और खुद फरार हो गया. संयोगवश नवविवाहिता बच गयी. सुबह जब स्थानीय ग्रामीण टहलने के लिए […]

ग्रामीणों को चांदन डैम से लक्ष्मीपुर गांव जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में बेहोशी की हालत में विवाहिता मिली
गोड्डा : बंधुआकुराबा ओपी अंतर्गत चांदन डैम में नवविवाहिता पम्पी रानी को उसके पति ने मरनासन्न अवस्था में फेंक दिया और खुद फरार हो गया. संयोगवश नवविवाहिता बच गयी. सुबह जब स्थानीय ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो युवती को बेहोशी की हालत में देखा और इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार डैम पहुंचे और विवाहिता को बौंसी थाना ले आये.
थाना में विवाहिता ने जो बयान दिया वह काफी चौंकाने वाला था. उसने बताया कि उसकी शादी जून 2015 में बौंसी थाना के माधोपुर निवासी तुलसी यादव पिता पुरन यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही एक लाख रुपये नगद दहेज की मांग बराबर की जा रही थी. जबकि उसके पिता महेश प्रसाद यादव ने मेरी शादी में करीब तीन लाख रुपये दहेज दिया था.
इस दौरान वह गोड्डा में अपने चाचा कुमार चिरंजीवी के लोहियानगर स्थित घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. झारखंड से ही दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे रही थी. शनिवार को उसका पति अपने दोस्त नीतेश के साथ परीक्षा केन्द्र महिला कॉलेज गोड्डा पर आया और यह कहकर उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया कि मां की तबियत खराब है. उसके बाद उसे बासुकिनाथ ले गया जहां पूजा के बाद वापसी में पोड़ैयाहाट में सरदर्द की दवा बताकर नशे की दवा खिला दी. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहा और वह खुद को चांदन डैम से लक्ष्मीपुर गांव जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में पड़ी ग्रामीणों को मिली.
आशंका है कि युवती के साथ किसी प्रकार की अमानवीय व्यवहार भी की गया होगा. क्योंकि उसके पूरे चेहरे पर नोच-खरोंच के निशान थे. सुबह घुमने आये ग्रामीणों ने उसे देखा और उठाकर बाजार लाए और इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी हो कि पीड़िता पति से काफी समय से अलग रह रही थी. युवती ने यही भी बताया कि उसके पति का कई अन्य लड़कियों के साथ चक्कर भी है. आशंका जतायी जा रही है कि पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश की. इस बीच गोड्डा में उसके चाचा ने शनिवार को उसके लापता होने की रिपोर्ट गोड्डा नगर थाना में दर्ज करायी थी.
हालांकि चाचा ने बताया कि गोड‍्डा अस्पताल में भतीजी का इलाज तो चल रहा है लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से होश में नहीं आयी है. इस बीच बौंसी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि युवती को गोड्डा पुलिस को सौंप दिया गया है. यहां घटना को लेकर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें