15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर छेड़खानी से तंग युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

जमशेदपुर : बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती निवासी रीता कुमारी (काल्पनिक नाम) ने छेड़खानी और फोन पर मिलने वाली धमकी से तंग आ कर रविवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसी दौरान रीता की मां ने उसे फांसी लगाते देखा और उसे फंदे से उतार कर एमजीएम में भर्ती कराया गया. रीता की […]

जमशेदपुर : बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती निवासी रीता कुमारी (काल्पनिक नाम) ने छेड़खानी और फोन पर मिलने वाली धमकी से तंग आ कर रविवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसी दौरान रीता की मां ने उसे फांसी लगाते देखा और उसे फंदे से उतार कर एमजीएम में भर्ती कराया गया. रीता की मां ने बताया कि उसकी बेटी रायरंगपुर के आइटीआइ कॉलेज की छात्रा है. पिछले दो वर्ष से शुभम नामक युवक रीता को परेशान कर रहा है.

कई बार उसने रीता का पीछा कर छेड़खानी का प्रयास किया. वह बार-बार फोन कर शादी करने की बात कहता है और मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. इस बाबत बर्मामाइंस थाने में सूचना दी गयी थी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

शनिवार रात फोन कर बुलाया था साकची. रीता की मां ने बताया कि पिछले सप्ताह रीता रायरंगपुर से छुट्टी मनाने के लिए घर आयी थी. उसके बाद शुभम उसे लगातार फोन कर परेशान कर रहा था. शनिवार रात उसने रीता को फोन साकची आने के लिए कहा, नहीं आने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. लेकिन फिर भी रीता उससे मिलने नहीं गई. उसके बाद उसने रीता का फोन करके काफी बुरा-भला कहा.
एक सप्ताह पूर्व भाई से की थी मारपीट. रीता की मां ने बताया कि छेड़खानी की बात को लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व शुभम ने रीता के भाई के साथ मारपीट भी की थी. जिससे रीता के भाई को काफी चोट भी लगी थी. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में शिकातय की गयी थी. रीता के पिता टाटा एस गाड़ी चलाते है व उनकी गाड़ी पर मोबाइल नंबर लिखा है. शुभम ने गाड़ी से ही फोन नंबर प्राप्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें