Advertisement
डिमना : हाथी ने अधेड़ को कुचल कर मार डाला
पटमदा: बोड़ाम थाना के डिमना नाला स्थित कुसुम पेड़ के पास रविवार की सुबह पांच बजे सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड ने साइकिल से जा रहे सुखदेव भुइयां (58) को पटक दिया. अस्पताल में तड़पते हुए उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना में सुखदेव का साथी सुसनी गांव के पालान कुंभकार बाल-बाल बच […]
पटमदा: बोड़ाम थाना के डिमना नाला स्थित कुसुम पेड़ के पास रविवार की सुबह पांच बजे सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड ने साइकिल से जा रहे सुखदेव भुइयां (58) को पटक दिया. अस्पताल में तड़पते हुए उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना में सुखदेव का साथी सुसनी गांव के पालान कुंभकार बाल-बाल बच गया. सुखदेव बोड़ाम के जामवनी गांव के रहने वाला था. वह हरदिन साइकिल से सब्जी लेकर जमशेदपुर आता-जाता था. रविवार की सुबह सुखदेव अपने घर जामवनी लौट रहा था. इसी बीच हाथियों के झुंड ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पहुंचे वनपाल रवींद्र कुमार ने सुखदेव भुइयां व उसके साथी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वनपाल ने अस्पताल में सुखदेव भुइयां का बयान लिया.
सुबह सात बजे सुखदेव ने दर्द से कराहते हुए दम तोड़ दिया. इसके बाद वनपाल ने मृतक के पुत्र बादल भुइयां को दाह संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रुपये दिये. वहीं मुआवजा राशि 2 लाख 30 हजार रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद देने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि शनिवार की रात हाथियों का झुंड चिरुगोड़ा (गेड़वा) लाल बाबू के बागान में घुसा था, जहां से स्थानीय लोगों ने हाथियों को दलमा जंगल में भगाया था.
सात-आठ हाथियों का था झुंड: बताया जाता है कि सात-आठ हाथियों का झुंड दलमा के गेड़वा से मिर्जाडीह जंगल में जाने के क्रम में सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान घटना हुई.
सतर्कता के बाद भी गयी सुखदेव की जान : दलमा के गेड़वा, चिरुगोड़ा व मिर्जाडीह में वन विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. इसके बावजूद सुखदेव भुइयां हाथियों की चपेट में आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement