रांची: कोडरमा में भूमि मुआवजा घोटाले के मास्टरमाइंड जिला भूअर्जन पदाधिकारी के पद से निलंबित शारदानंद देव ने अपने एकाउंट से पत्नी और रिश्तेदार के नाम 52 लाख ट्रांसफर किये हैं. उनका एक एकाउंट एक्सिस बैंक में हैं. रुपये ट्रांसफर करने के बाद उनके एकाउंट में सिर्फ 500 रुपये बचे हैं. इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों को मिली है.
जानकारी मिलने के बाद एसीबी के अधिकारियों ने उन बैंक एकाउंट को फ्रिज करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें रुपये ट्रांसफर किये गये हैं, ताकि रुपये की निकासी नहीं हो सके. शारदानंद देव के एकाउंट में 52 लाख रुपये कहां से आये थे, रुपये का स्त्रोत क्या है, रुपये भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा देने के नाम पर रैयतों से कमीशन के रूप में तो नहीं लिये गये थे.
इस बारे में एसीबी के अधिकारी उन्हें नोटिस भेज कर पूछताछ करने का निर्णय लिया है. रुपये की वैधता के संबंध में शारदानंद देव द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने पर एसीबी के अधिकारी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज कर सकते हैं.
बैंक अफसर पर भी कमीशन लेने का आरोप
कोडरमा में रेलवे लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देने के नाम पर रैयतों के बैंक एकाउंट से जो रुपये निकाले गये हैं, उसमें एक बैंक के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आयी है. रैयतों के एकाउंट से आराम से रुपये की निकासी हो सके, इसके लिए बैंक के अधिकारी भी दो प्रतिशत कमीशन लेते थे. एक बैंक अधिकारी की संलिप्तता के संबंध में भी एसीबी के अधिकारी को साक्ष्य मिले हैं.