10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौगात: दुमका को मिली 910 करोड़ की सड़कें, बोले सीएम दूर होगी शिक्षकों की कमी

रांची / दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी. इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने रविवार को दुमका के गांधी मैदान में 600 करोड़ रुपये की पथ निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया किया. मौके पर 310 करोड़ की […]

रांची / दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी. इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने रविवार को दुमका के गांधी मैदान में 600 करोड़ रुपये की पथ निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया किया. मौके पर 310 करोड़ की लागत से बनीं 10 सड़कों का ऑनलाइन उदघाटन भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सड़कें विकास का दरवाजा खोलेंगी. झारखंड को दूसरे राज्य से जोड़नेवाली सड़कों के अलावा एक जिले को दूसरे जिले तथा गांवों को मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों का लगातार निर्माण हो रहा है. सड़कों के मामले में हम राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच गये हैं. साल भर में 17 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. छह महीने में और 18 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में भी शिक्षक की कमी दूर की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही साहिबगंज में गंगा पुल व बंदरगाह का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण डॉ लुइस मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, जरमुंडी के विधायक बादल व अन्य मौजूद थे.
माघी पूर्णिमा मेला का उदघाटन आज
मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 फरवरी को साहेबगंज में दोपहर 12.30 बजे राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का उदघाटन करेंगे. यहां से वे विभिन्न विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन भी करेंगे. वहीं दोपहर 3.30 बजे गोड्डा में विद्या भारती झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित प्राधानाचार्य प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. शाम में 5.45 बजे रांची लौट कर गुरुनानक स्कूल परिसर में आयोजित संत रविदास जंयती समारोह में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें