Advertisement
लिया विकास का संकल्प
जिले का 25वां स्थापना दिवस. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित बांका : बांका जिले की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ यहां समारोहपूर्वक मनायी गयी. हालांकि कुछ बिंदुओं पर यह समारोह औपचारिक ही रहा. लेकिन समारोह के सिलसिले में स्थानीय आरएमके ग्राउंड में आयोजित विकास मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. विकास मेले में जिले के सभी सरकारी […]
जिले का 25वां स्थापना दिवस. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बांका : बांका जिले की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ यहां समारोहपूर्वक मनायी गयी. हालांकि कुछ बिंदुओं पर यह समारोह औपचारिक ही रहा. लेकिन समारोह के सिलसिले में स्थानीय आरएमके ग्राउंड में आयोजित विकास मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. विकास मेले में जिले के सभी सरकारी विभागों के स्टॉल लगाये गये.
जिनके माध्यम से इस जिले में चल रहे विकास कार्यक्रमों की एक तरह से प्रदर्शनी आयोजित की गयी. स्टॉलों पर दिन भर लोगों की भीड़ जमी रही. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रविवार को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का चक्र भी आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम ने बच्चों को दवा की खुराक पिला कर की.
विकास मेले में कृषि, उद्योग, हस्तशिल्प, सिल्क वस्त्र उद्योग आदि के स्टॉलों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्श देखे एवं अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञों से जानकारी हासिल की. इधर विकास मेला परिसर के ही एक हिस्से में बने मंच से समारोह का उद्घाटन होना था. देर से शुरू हुए इस समारोह का उद्घाटन डीएम निलेश देवरे एवं आरक्षी अधीक्षक सत्यप्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
हालांकि समारोह में आम लोगों की उपस्थिति बेहद कम रही. लेकिन मंच पर अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला जन संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण भी अधिकारियों द्वारा किया गया. करीब 40 मिनट में यह उद्घाटन समारोह संपन्न हो गया. अपराह्न इसी मंच से स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ.
नन्हें मुन्हें बच्चों की भोली भाली प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोहा. देर शाम गजल गायक अभिजीत आनंद की प्रस्तुतियों का स्थानीय लोगों ने लुत्फ उठाया. शाम को स्थानीय गांधी चौंक और आसपास की सड़कों को रंगीन बल्वों से सजाया गया. शहरवासियों के लिए यह बेहतर अनुभव रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement